दमिश्क : सीरिया के अलेप्पो शहर के एक गांव में आतंकी हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने मोर्टार शेलिंग के जरिए गांव पर हमला किया.
इस हमले पर हमले पर स्थानीय पुलिस ने कहा है कि अलेप्पो शहर के बाहरी इलाके में रशीद क्षेत्र में तैनात सशस्त्र समूहों ने अलेप्पो के दक्षिणी इलाके में मिसाइल से हमला किया.
यह हमला उस समय हुआ है जब एक दिन पहले ही उत्तर पश्चिम इदलिब प्रांत पर सीरियाई सरकार द्वारा किए गए हवाई हमलों में सात लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें- सोमालिया की राजधानी में दो बम धमाकों में 11 की मौत
बता दें कि 2011 के बाद से सीरिया में गृहयुद्ध से प्रभावित है. मार्च 2011 में सीरिया युद्ध के बाद से सीरिया में अब तक करीब 370,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग अन्य देशों में विस्थापित हो चुके हैं.