ETV Bharat / international

पाकिस्तान की मस्जिद में बम धमाका, 5 की मौत, 15 लोग घायल - pakistan bomb blast

बलुचिस्तान के क्वेटा में आज नमाज के वक्त एक बम धमाके में कम से कम 5 लोगों के लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:55 AM IST

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद के पास एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट शुक्रवार को क्वेटा के कुचलाक(Kuchlak) इलाके में हुआ.

अधिकारियों का मानना ​​है कि यह विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के साथ किया गया था, जिसमें लगभग आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था जिसे मस्जिद के अंदर लगाया गया था.

पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में पांच लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए.

राहत और बचाव अभियान चल रहा है और सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली है.

पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है, जबकि सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है. हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है , लेकिन तालिबान आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी अक्सर इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं.

कुचलाक (Kuchlak) का यह विस्फोट एक महीने से भी कम समय में बलूचिस्तान में चौथा है.

पढ़ें-काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

कुछ दिन पहले, 30 जुलाई को, क्वेटा में एक व्यस्त चौराहे पर पुलिस गश्ती वैन में शक्तिशाली बम धमाके से दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी.

बच्चा खान चौक पर सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए हमले में अतिरिक्त एसएचओ शफात अली सहित कम से कम 32 लोग घायल हो गए थे.

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद के पास एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट शुक्रवार को क्वेटा के कुचलाक(Kuchlak) इलाके में हुआ.

अधिकारियों का मानना ​​है कि यह विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के साथ किया गया था, जिसमें लगभग आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था जिसे मस्जिद के अंदर लगाया गया था.

पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में पांच लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए.

राहत और बचाव अभियान चल रहा है और सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली है.

पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है, जबकि सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है. हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है , लेकिन तालिबान आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी अक्सर इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं.

कुचलाक (Kuchlak) का यह विस्फोट एक महीने से भी कम समय में बलूचिस्तान में चौथा है.

पढ़ें-काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

कुछ दिन पहले, 30 जुलाई को, क्वेटा में एक व्यस्त चौराहे पर पुलिस गश्ती वैन में शक्तिशाली बम धमाके से दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी.

बच्चा खान चौक पर सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए हमले में अतिरिक्त एसएचओ शफात अली सहित कम से कम 32 लोग घायल हो गए थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.KARACHI FGN15
PAK-BOMBING
Mosque bombing in southwest Pakistan kills 5
         Karachi, Aug 16 (PTI) A powerful bomb ripped through a mosque during Friday prayers in Pakistan's Balochistan province, killing at least five persons and injuring 15 others, police said.
         The blast occurred at a mosque in Quetta's Kuchlak area on Friday, The Express Tribune reported.
         Officials believe the blast was carried out with an improvised explosive device (IED) that contained around eight to 10 kilograms of explosives which was planted inside the mosque, the report said.
         "Five persons were killed and 15 others injured in the attack," a police official said.
         A rescue operation is under way and security forces have also cordoned off the area.
         Police said the injured have been shifted to nearby hospitals for treatment, while emergency has been declared at Civil Hospital Quetta.
         Police have cordoned off the area and a bomb disposal squad has been requested.
         There was no immediate claim of responsibility, but Taliban militants and Baloch nationalist often carry out such attacks.
         The blast in Kuchlak is the fourth in Balochistan in less than a month's time.
         A week before, on July 30, five persons, including two policemen, died when a powerful bomb tore through a police patrol van at a busy roundabout in Quetta.
         At least 32 people including Additional SHO Shafaat Ali were also wounded in the attack targeting the police vehicle parked outside the City Police Station at Bacha Khan Chowk. PTI/SH AKJ
AMS
08161705
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.