बीजिंग : चीन के गुइझोऊ प्रांत में एक यात्री नाव के नदी में पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि यह दुर्घटना शनिवार को लियुपनशुई शहर की जांग्के नदी में शाम को हुई है. इस नौका में 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी.
इसे भी पढ़ें-रूस संसदीय चुनाव : कम्युनिस्ट पार्टी और पर्यवेक्षकों ने लगाया उल्लंघन का आरोप
अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि नौका में कितने लोग सवार थे. अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं. रविवार सुबह 39 लोगों को बचाया गया है. अधिकारियों के अनुसार अधिकांश यात्री छात्र थे. स्थानीय प्रशासन ने 17 बचाव दल और 50 नौकाओं को खोज और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए भेजा है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.
(पीटीआई-भाषा)