ETV Bharat / international

9/11 की 18वीं बरसी पर फिर दहला अमेरिका, अफगानिस्तान में दूतावास पर हमला

9/11 की 18वीं बरसी पर अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट से हमला किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:09 AM IST

काबुलः अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया. अधिकारियों ने जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया की इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आधी रात के बाद मध्य काबुल में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं. दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना, परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है.

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नाटो मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले सप्ताहांत तालिबान के साथ शांति वार्ता समाप्त करने के बाद अफगानिस्तान में हुआ यह पहला बड़ा हमला है.

ये भी पढ़ेंः काबुल में तालिबान का हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट, दस की मौत

गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2001 को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में अमेरिका पर भीषण आतकंवादी हमला हुआ था. इसके बाद ही अफगानिस्तान में तालिबान का पतन हुआ था. आज 18 साल बाद भी करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं.

काबुलः अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया. अधिकारियों ने जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया की इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आधी रात के बाद मध्य काबुल में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं. दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना, परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है.

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नाटो मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले सप्ताहांत तालिबान के साथ शांति वार्ता समाप्त करने के बाद अफगानिस्तान में हुआ यह पहला बड़ा हमला है.

ये भी पढ़ेंः काबुल में तालिबान का हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट, दस की मौत

गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2001 को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में अमेरिका पर भीषण आतकंवादी हमला हुआ था. इसके बाद ही अफगानिस्तान में तालिबान का पतन हुआ था. आज 18 साल बाद भी करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.KABUL FGN2
AFGHAN-US EMBASSY-LD BLAST
Rocket blast at US Embassy in Kabul on 9/11 anniversary
          Kabul, Sep 11 (AP) A rocket exploded at the US Embassy in Afghanistan just minutes into Wednesday, the anniversary of the 9/11 attack on the United States, but officials at the compound declared all-clear about an hour later and reported no injuries.
          A plume of smoke rose over central Kabul shortly after midnight and sirens could be heard. Inside the embassy, employees heard this message over the loudspeaker: "An explosion caused by a rocket has occurred on compound."
          There was no immediate comment from Afghan officials. The NATO mission, which is nearby, also said no personnel had been injured.
          It was the first major attack in the Afghan capital since President Donald Trump abruptly called off US-Taliban talks over the weekend, on the brink of an apparent deal to end America's longest war.
          Two Taliban car bombs shook Kabul last week, killing several civilians and two members of the NATO mission. Trump has cited the death of a US service member in one of those blasts as the reason why he now calls the US-Taliban talks "dead."
          The 9/11 anniversary is a sensitive day in Afghanistan's capital and one on which attacks have occurred. A US-led invasion of Afghanistan shortly after the 2001 attack toppled the Taliban, who had harbored Osama bin Laden, the al-Qaida leader and attacks mastermind.
          In the nearly 18 years of fighting since then, the number of US troops in Afghanistan soared to 100,000 and dropped dramatically after bin Laden was killed in neighbouring Pakistan in 2011.
          Now about 14,000 US troops remain and Trump has called it "ridiculous" that they are still in Afghanistan after so long and so many billions of dollars spent. It is not clear whether the U.S.-Taliban talks will resume.
(AP)
HMB
09110635
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.