ETV Bharat / international

MRNA टीके के लाभ उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं: विशेषज्ञ समिति

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 1:04 PM IST

कोविड-19 टीकाकरण पर सिंगापुर की विशेषज्ञ समिति ने कहा, हमारी समीक्षा के बाद का मूल्यांकन यह है कि कोविड-19 रोधी टीके 'एमआरएनए' के फायदे उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं.

MRNA टीके
MRNA टीके

सिंगापुर : कोविड-19 टीकाकरण (covid 19 vaccination) पर सिंगापुर की विशेषज्ञ समिति (expert committee of singapore) ने चिकित्सकों द्वारा लिखे गए एक खुले पत्र के जवाब में कहा कि कोविड-19 रोधी 'एमआरएनए' टीके के लाभ (Benefits of MRNA vaccine) उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं.

एक खबर के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में समिति ने कहा था कि 'एमआरएनए' टीकों की दूसरी खुराक (second dose of vaccines) युवा पुरुषों में 'मायोकार्डिटिस' और 'पेरीकार्डिटिस' के जोखिम में संभवत: मामूली वृद्धि कर सकती है.

'मायोकार्डिटिस' और 'पेरिकार्डिटिस' एक ऐसी स्थिति है, जो क्रमशः हृदय की मांसपेशियों और हृदय की बाहरी परत को प्रभावित करती हैं.

समिति ने कहा, हमारी समीक्षा के बाद का मूल्यांकन यह है कि कोविड-19 रोधी टीके 'एमआरएनए' के फायदे उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं. 'मायोकार्डिटिस' और 'पेरिकार्डिटिस' के आंकड़ों में तब से कोई बदलाव नहीं है और विशेषज्ञ समिति का आकलन भी वही है.

पढ़ें- कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका ने फिर से कड़े किए प्रतिबंध

गौरतलब है कि अमेरिका के 'सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' के 'एमआरएनए' टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद 13 एक वर्षीय लड़के की मौत के मामले की जांच शुरू करने के बाद चिकित्सकों के एक समूह ने एक पत्र लिखकर सिंगापुर में युवकों का टीकाकरण बंद करने की मांगी की थी.

समिति ने कहा कि पत्र में जिस 13 वर्षीय लड़के की मौत का जिक्र किया गया है, उसकी मौत के कारण की सार्वजनिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है और अमेरिकी अधिकारी अभी उस मामले की जांच कर रहे हैं.

सिंगापुर अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 'फाइजर-बायोएनटेक' (pfizer biontech) और 'मॉडर्ना' के टीके (Moderna Vaccines) लगा रहा है, जो दोनों 'एमआरएनए' आधारित हैं.

(भाषा)

सिंगापुर : कोविड-19 टीकाकरण (covid 19 vaccination) पर सिंगापुर की विशेषज्ञ समिति (expert committee of singapore) ने चिकित्सकों द्वारा लिखे गए एक खुले पत्र के जवाब में कहा कि कोविड-19 रोधी 'एमआरएनए' टीके के लाभ (Benefits of MRNA vaccine) उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं.

एक खबर के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में समिति ने कहा था कि 'एमआरएनए' टीकों की दूसरी खुराक (second dose of vaccines) युवा पुरुषों में 'मायोकार्डिटिस' और 'पेरीकार्डिटिस' के जोखिम में संभवत: मामूली वृद्धि कर सकती है.

'मायोकार्डिटिस' और 'पेरिकार्डिटिस' एक ऐसी स्थिति है, जो क्रमशः हृदय की मांसपेशियों और हृदय की बाहरी परत को प्रभावित करती हैं.

समिति ने कहा, हमारी समीक्षा के बाद का मूल्यांकन यह है कि कोविड-19 रोधी टीके 'एमआरएनए' के फायदे उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं. 'मायोकार्डिटिस' और 'पेरिकार्डिटिस' के आंकड़ों में तब से कोई बदलाव नहीं है और विशेषज्ञ समिति का आकलन भी वही है.

पढ़ें- कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका ने फिर से कड़े किए प्रतिबंध

गौरतलब है कि अमेरिका के 'सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' के 'एमआरएनए' टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद 13 एक वर्षीय लड़के की मौत के मामले की जांच शुरू करने के बाद चिकित्सकों के एक समूह ने एक पत्र लिखकर सिंगापुर में युवकों का टीकाकरण बंद करने की मांगी की थी.

समिति ने कहा कि पत्र में जिस 13 वर्षीय लड़के की मौत का जिक्र किया गया है, उसकी मौत के कारण की सार्वजनिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है और अमेरिकी अधिकारी अभी उस मामले की जांच कर रहे हैं.

सिंगापुर अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 'फाइजर-बायोएनटेक' (pfizer biontech) और 'मॉडर्ना' के टीके (Moderna Vaccines) लगा रहा है, जो दोनों 'एमआरएनए' आधारित हैं.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.