ETV Bharat / international

बहरीन फाइजर टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला दूसरा देश बना

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:51 PM IST

ब्रिटेन के बाद बहरीन ने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बहरीन फाइजर के इस्तेमाल की अनुमति देने वाला दूसरा देश बन गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

दुबई : ब्रिटेन के बाद बहरीन दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जिसने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दी है.

बहरीन की सरकारी संवाद एजेंसी ने शुक्रवार रात इसकी घोषणा की.

एजेंसी ने बताया, 'उपलब्ध आंकड़ों के गहन विश्लेषण और समीक्षा के बाद बहरीन के स्वास्थ्य नियामक एजेंसी ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है.'

हालांकि, बहरीन ने यह नहीं बताया कि उसने टीके की कितनी खुराक खरीदी है और टीकाकरण कब शुरू होगा. एसोसिएटेड प्रेस के सवाल का भी बहरीन की प्राधिकारियों ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें - दुनिया, महामारी का अंत शुरू होने की कर सकती है उम्मीद: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

बाद में फाइजर ने बताया कि बहरीन को टीके की आपूर्ति और खुराकों की संख्या सहित बिक्री का समझौता गुप्त है और विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि बहरीन पहले ही चीन निर्मित टीके 'साइनोफार्म' के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है और अबतक 6,000 लोगों के ये टीके लगाए जा चुके हैं.

दुबई : ब्रिटेन के बाद बहरीन दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जिसने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दी है.

बहरीन की सरकारी संवाद एजेंसी ने शुक्रवार रात इसकी घोषणा की.

एजेंसी ने बताया, 'उपलब्ध आंकड़ों के गहन विश्लेषण और समीक्षा के बाद बहरीन के स्वास्थ्य नियामक एजेंसी ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है.'

हालांकि, बहरीन ने यह नहीं बताया कि उसने टीके की कितनी खुराक खरीदी है और टीकाकरण कब शुरू होगा. एसोसिएटेड प्रेस के सवाल का भी बहरीन की प्राधिकारियों ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें - दुनिया, महामारी का अंत शुरू होने की कर सकती है उम्मीद: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

बाद में फाइजर ने बताया कि बहरीन को टीके की आपूर्ति और खुराकों की संख्या सहित बिक्री का समझौता गुप्त है और विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि बहरीन पहले ही चीन निर्मित टीके 'साइनोफार्म' के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है और अबतक 6,000 लोगों के ये टीके लगाए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.