नांगरहार : अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के खोगाणी जिले में सुरक्षा चौकी पर हुए बम हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. टोलो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी रविवार को दी.
अधिकारियों के अनुसार, यह चौकी पर आत्मघाती हमला था. हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इन दिनों अफगानिस्तान में हिंसा में तेजी आने के साथ सुरक्षाकर्मियों पर हमले भी बढ़ गए हैं.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : जैश का टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक गिरफ्तार
देश की सेना ने तालिबान के ठिकानों पर छापे मारी करने के साथ हाल के हफ्तों में कई आतंकवादियों को मार गिराया है. टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 में विभिन्न घटनाओं में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनके लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी.
इसके अलावा, पिछले साल फरवरी में दोहा में यूएस-तालिबान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें मई के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के लिए कहा गया था, इस वजह से हिंसा में इजाफा हुआ है.