बीजिंग : दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. बाढ़ के बीच कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
दक्षिण पश्चिम चीन के कियानजियांग (Qianjiang) में शनिवार से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
वहीं पहाड़ी ग्रामीण इलाके में स्थित लोंगकियाओ (Longqiao) में रविवार की तुलना में ज्यादा बारिश हो रही है. यहां दशकों में पहली बार ऐसी बारिश देखने को मिली है. गांव के एक अधिकारी झेंग बिन ने कहा कि पूलिंग लगभग 30-40 सेंटीमीटर गहरी है.
गांव के एक निवासी ने कहा कि रविवार सुबह भूस्खलन की घटना हुई थी और अपना घर छोड़ने के कुछ मिनट बाद उसका पिछला हिस्सा गिर गया था. आपको बता दें कि लगभग 7,500 लोगों को उनके घरों से निकाला गया है.
पढे़ं : चीन की साजिश : हिंसा से पहले सीमा पर भेजे थे मार्शल आर्ट के लड़ाके
गौरतलब है कि दक्षिणी चीन में इस साल हुई बारिश से अब तक लगभग 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हाल के वर्षों में चीन में 1998 में खतरनाक बारिश आई थी, जिसमें लगभग 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 30 लाख घर नष्ट हो गए थे.