काबुल: उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान (eastern Afghanistan) के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी (At least 12 killed in avalanche) तथा नौ अन्य घायल हो गए. एक प्रांतीय प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कुनार प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग का नेतृत्व करने वाले नजीबुल्लाह हनीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सीमा के समीप रविवार देर रात हुए हिमस्खलन में एक व्यक्ति लापता हो गया. भारी हिमपात के एक दिन बाद यह घटना हुई है.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में हर साल 16 से 20 हजार लोगों की कैंसर से हो रही मौत
हनीफ ने बताया कि नजदीक के गांव के लोग मदद के लिए भागे. जिला अधिकारियों ने सोमवार तड़के सुदूर इलाके में बचाव दलों को भेजा.
(पीटीआई-भाषा)