ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में हटेगा लॉकडाउन, खुद को घोषित किया कोरोना मुक्त देश

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्‍म हो गया है. सोमवार को न्‍यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस का आखिरी एक्टिव केस अब ठीक हो चुका है.

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 11:56 AM IST

new-zealand become-corona-free-country
कोरोना मुक्त हुआ न्यूजीलैंड

वेलिंगटन : न्‍यूजीलैंड ने कोरोना वायरस का पूरी तरह से खात्‍मा कर द‍िया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अंतिम व्यक्ति जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी वह स्वस्थ हो गया है.

न्यूजीलैंड में आखिरी नया मामला 17 दिन पहले सामने आया था और फरवरी के बाद से पहली बार ऐसा मौका आया, जब सभी मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. अब देश में कोई भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं बचा है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि देश में विदेशों से नये मामले सामने आ सकते हैं, जिसने कुछ रियायतों के साथ अपने नागरिकों और निवासियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं.

स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि यह सुखद खबर है. ब्लूमफील्ड ने कहा कि 28 फरवरी के बाद से पहली बार संक्रमण का कोई मामला नहीं होना हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है, लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ जारी निगरानी आवश्यक बनी रहेगी.

पढ़ें- सिंगापुर : प्रधानमंत्री बोले- कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होने में लगेगा एक साल

विशेषज्ञों ने कहा कि 50 लाख की आबादी वाले इस देश को बीमारी का सफाया करने में कई कारकों ने मदद दी. दक्षिण प्रशांत में इसके एकांत में स्थित होने से इसे अन्य देशों में वायरस के प्रसार को देखने-समझने का पर्याप्त समय मिला और प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने न्यूजीलैंड में प्रकोप की शुरुआत में ही सख्त लॉकडाउन लगा कर निर्णायक फैसला किया.

बता दे कि न्यूजीलैंड में महज 1,500 के आस-पास लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 22 की मौत हो गई.

वेलिंगटन : न्‍यूजीलैंड ने कोरोना वायरस का पूरी तरह से खात्‍मा कर द‍िया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अंतिम व्यक्ति जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी वह स्वस्थ हो गया है.

न्यूजीलैंड में आखिरी नया मामला 17 दिन पहले सामने आया था और फरवरी के बाद से पहली बार ऐसा मौका आया, जब सभी मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. अब देश में कोई भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं बचा है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि देश में विदेशों से नये मामले सामने आ सकते हैं, जिसने कुछ रियायतों के साथ अपने नागरिकों और निवासियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं.

स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि यह सुखद खबर है. ब्लूमफील्ड ने कहा कि 28 फरवरी के बाद से पहली बार संक्रमण का कोई मामला नहीं होना हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है, लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ जारी निगरानी आवश्यक बनी रहेगी.

पढ़ें- सिंगापुर : प्रधानमंत्री बोले- कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होने में लगेगा एक साल

विशेषज्ञों ने कहा कि 50 लाख की आबादी वाले इस देश को बीमारी का सफाया करने में कई कारकों ने मदद दी. दक्षिण प्रशांत में इसके एकांत में स्थित होने से इसे अन्य देशों में वायरस के प्रसार को देखने-समझने का पर्याप्त समय मिला और प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने न्यूजीलैंड में प्रकोप की शुरुआत में ही सख्त लॉकडाउन लगा कर निर्णायक फैसला किया.

बता दे कि न्यूजीलैंड में महज 1,500 के आस-पास लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 22 की मौत हो गई.

Last Updated : Jun 8, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.