येरेवन : कोरोना वायरस से संक्रमित होने के एक हफ्ते बाद आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियान स्वस्थ हो चुके हैं.
गौरतलब है कि एक जून को पाशिनियान और उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
पाशिनियान ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
निकोल ने आगे जानकारी दी कि कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आज फिर नेगेटिव आई. इससे पहले भी रिपोर्ट के परिणाम नकारात्मक थे.
पढ़ें : आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल परिवार सहित कोरोना से संक्रमित
उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से समय और परिस्थितियों से हम कैसे संक्रमित हो गए इसकी समीक्षा होनी चाहिए. लेकिन इस समय जरूरी है कि हम सभी स्वस्थ हैं और हमारी प्रतिरक्षा भी ठीक है.'
आपको बता दें सोमवार सुबह तक आर्मेनिया में 13,325 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 211 लोगों की मौत भी हो चुकी है.