ETV Bharat / international

थियानमेन नरसंहार: पोम्पियो ने कहा, अमेरिका को चीन से मानवाधिकार में सुधार की उम्मीद नहीं - अमेरिका और चीन

थियानमेन नरसंहार पर माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका को चीन से मानवाधिकार में सुधार की उम्मीद नहीं. जानें क्या है पूरा मामला......

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 11:50 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को थियानमेन नरसंहार को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने थियानमेन नरसंहार के 30 सालों बाद चीन में मानवाधिकार की स्थिति में सुधार की उम्मीद छोड़ दी है.

थियानमेन चौक नरसंहार की बरसी पर पोम्पियो ने बयान में 'वीरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन' की सराहना की है.

पोम्पियो ने कहा, 'अमेरिका को उम्मीद थी कि इस घटना के बाद के दशकों में चीन का अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में एकीकरण एक मुक्त और सहिष्णु समाज की स्थापना करेगा। वो उम्मीदें धराशायी हो गई हैं.'

उन्होंने कहा, 'आज, चीन के नागरिक अराजकता की लहर के अधीन हैं, विशेष रूप से शिनजियांग में, जहां कम्युनिस्ट पार्टी ने उइगुर संस्कृति का गला घोंटने और इस्लाम धर्म को समाप्त करने की कोशिश की है.'

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को थियानमेन नरसंहार को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने थियानमेन नरसंहार के 30 सालों बाद चीन में मानवाधिकार की स्थिति में सुधार की उम्मीद छोड़ दी है.

थियानमेन चौक नरसंहार की बरसी पर पोम्पियो ने बयान में 'वीरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन' की सराहना की है.

पोम्पियो ने कहा, 'अमेरिका को उम्मीद थी कि इस घटना के बाद के दशकों में चीन का अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में एकीकरण एक मुक्त और सहिष्णु समाज की स्थापना करेगा। वो उम्मीदें धराशायी हो गई हैं.'

उन्होंने कहा, 'आज, चीन के नागरिक अराजकता की लहर के अधीन हैं, विशेष रूप से शिनजियांग में, जहां कम्युनिस्ट पार्टी ने उइगुर संस्कृति का गला घोंटने और इस्लाम धर्म को समाप्त करने की कोशिश की है.'

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 23:0 HRS IST




             
  • थियानमेन नरसंहार: पोम्पियो ने कहा, अमेरिका को चीन से मानवाधिकार में सुधार की उम्मीद नहीं



वॉशिंगटन , तीन जून (एएफपी) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने थियानमेन नरसंहार के 30 सालों बाद चीन में मानवाधिकार की स्थिति में सुधार की उम्मीद छोड़ दी है। 



थियानमेन चौक नरसंहार की बरसी पर पोम्पियो ने बयान में ' वीरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन ' की सराहना की है। 



पोम्पियो ने कहा , " अमेरिका को उम्मीद थी कि इस घटना के बाद के दशकों में चीन का अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में एकीकरण एक मुक्त और सहिष्णु समाज की स्थापना करेगा। वो उम्मीदें धराशायी हो गई हैं। " 



उन्होंने कहा , " आज , चीन के नागरिक अराजकता की लहर के अधीन हैं , विशेष रूप से शिनजियांग में , जहां कम्युनिस्ट पार्टी ने उइगुर संस्कृति का गला घोंटने और इस्लाम धर्म को समाप्त करने की कोशिश की है। " 



(एएफपी) 



पवन प्रशांत प्रशांत 0306 2300 वॉशिंगटन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.