ETV Bharat / international

शरीफ को विदेश जाने की अनुमति देना 'सबसे बड़ी गलती' थी : इमरान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ (former Prime Minister Nawaz Sharif) को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देना उनकी सरकार की बहुत बड़ी गलती थी.

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:44 AM IST

PM Imran Khan and former PM Nawaz Sharif
पीएम इमरान खान व पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (former Prime Minister Nawaz Sharif) को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार की 'सबसे बड़ी गलती' थी. शरीफ (72) फिलहाल लंदन में हैं जहां नवंबर 2019 से उनका इलाज चल रहा है. खबरों के अनुसार प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो शरीफ को कई बीमारियों के अलावा हृदय संबंधी समस्याएं भी हैं.

इमरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शरीफ को विदेश जाने की अनुमति देने से पहले उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार को लगा कि वह एक दिन भी जीवित नहीं रह पाएंगे. इमरान ने कहा, 'मैं आज स्वीकार करता हूं कि हमने उन्हें (नवाज) को विदेश जाने की अनुमति देकर सबसे बड़ी गलती की.'

ये भी पढ़ें - भारत ने UN में पाक को लताड़ा, कहा- सभी जानते हैं मुंबई, पठानकोट, पुलवामा के हमलावर कहां से आए थे

इमरान की यह रैली विपक्ष का मुकाबला करने के प्रयास के तहत आयोजित की गयी थी. विपक्ष उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने और उन्हें सत्ता से हटाने की जोरदार कोशिश कर रहा है. इमरान ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर ऐसे समय हमला बोला है जब एक सर्वेक्षण के अनुसार उनकी (इमरान की) लोकप्रियता देश के कई क्षेत्रों में कम हुयी है.

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (former Prime Minister Nawaz Sharif) को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार की 'सबसे बड़ी गलती' थी. शरीफ (72) फिलहाल लंदन में हैं जहां नवंबर 2019 से उनका इलाज चल रहा है. खबरों के अनुसार प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो शरीफ को कई बीमारियों के अलावा हृदय संबंधी समस्याएं भी हैं.

इमरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शरीफ को विदेश जाने की अनुमति देने से पहले उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार को लगा कि वह एक दिन भी जीवित नहीं रह पाएंगे. इमरान ने कहा, 'मैं आज स्वीकार करता हूं कि हमने उन्हें (नवाज) को विदेश जाने की अनुमति देकर सबसे बड़ी गलती की.'

ये भी पढ़ें - भारत ने UN में पाक को लताड़ा, कहा- सभी जानते हैं मुंबई, पठानकोट, पुलवामा के हमलावर कहां से आए थे

इमरान की यह रैली विपक्ष का मुकाबला करने के प्रयास के तहत आयोजित की गयी थी. विपक्ष उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने और उन्हें सत्ता से हटाने की जोरदार कोशिश कर रहा है. इमरान ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर ऐसे समय हमला बोला है जब एक सर्वेक्षण के अनुसार उनकी (इमरान की) लोकप्रियता देश के कई क्षेत्रों में कम हुयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.