बीजिंग : कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के 189 देश-क्षेत्र त्रस्त हैं. इसी बीच चीन के आधिकारिक मीडिया ने हंता वायरस (Hanta Virus) सामने आने की खबर दी है.
सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है कि सोमवार को एक चार्टर्ड बस से पूर्वी शानडोंग प्रांत से लौटते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पढे़ं : भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 519 संक्रमित और 39 को अस्पताल से छुट्टी
आगे कोई ब्यौरा दिए बिना ट्वीट में कहा गया है, 'व्यक्ति में हंता वायरस की पुष्टि हुई. बस के 32 अन्य लोगों की भी जांच की गई है.'
अमेरिका के अग्रणी राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य संस्थान सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, हंता वायरस विषाणुओं का समूह है जो कि चूहों से फैलता है और दुनिया भर में इससे कई तरह की बीमारी हो सकती है.