काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को आए शुरुआती चुनाव परिणामों के मुताबिक एक बार फिर इस पद पर काबिज होने के लिए तैयार हैं.
चुनाव अधिकारियों ने प्रारंभिक चुनाव परिणामों के अनुसार घोषणा की है कि गनी को बहुमत हासिल हो गया है.
स्वतंत्र चुनाव आयोग के मुताबिक, 28 सितंबर को हुए चुनाव में गनी को 50.64 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 39.52 मत मिले हैं.
पढ़ें : अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव, अब्दुल्ला ने किया जीत का दावा
अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले उम्मीदवारों के पास शिकायत दर्ज कराने का मौका होता है.