काबुल : देश की राजधानी में अफगान सुप्रीम कोर्ट के एक जज की हत्या कर दी गई है. शनिवार को स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रहमान मीना के समीप पुलिस डिस्ट्रिक्ट 8 में एक मस्जिद के बाहर शुक्रवार की नमाज के बाद गोली मारकर अब्दुल जमील की हत्या कर दी गई.
अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अफगान प्रशासन आमतौर पर हत्याओं को तालिबान आतंकियों द्वारा लक्षित हमलों के तौर पर देखते हैं.
हाल के वर्षों में इन्हीं आतंकियों ने कई नागरिकों व सेना के अधिकरियों को अपना निशाना बनाया है. ये सामान्यत: सरकार का होकर काम करने वाले, नाटो (सैन्य संगठन) और अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना को अपना निशाना बनाते हैं.
पढ़ें - मिस्र: इमारत ढहने से पांच की मौत, मलबे में कई दबे
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के महीने में अफगानिस्तान में इन्हीं लक्षित हमलों में करीबन 44 लोगों की जान चली गई हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं.