ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : कुंदुज में हमले के बाद सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, तालिबानियों को खदेड़ा

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:51 AM IST

तालिबान चरमपंथियों ने शनिवार को अफगानिस्तान के कुंदुज शहर पर बड़ा हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए थे. अफगान सेना ने दावा किया है कि इस हमले के बाद तालिबानियों को वहां से खदेड़ दिया गया है. वहीं, तालिबान ने सरकार के इस दावे का खंडन किया है.

तालिबानी प्रवक्ता

काबुलः अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में शनिवार को तालिबान ने बड़ा हमला किया था. सरकार के मुताबिक इस हमले में तालिबान के 36 लड़ाके और तीन नागरिक मारे गए और 41 नागरिक घायल हुए थे. इस हमले के एक दिन बाद अधिकारी ने कहा कि उत्तरी शहर कुंदुज पर किए गए नियोजित हमले का अफगान सेना ने मुकाबला किया और तालिबानी आतंकियों को वहां से खदेड़ दिया है.

अधिकारी ने कहा कि ताजिब सीमा के रास्ते से तालिबानी चरमपंथी कई दिशाओं से शहर की तरफ बढ़ने लगे थे. तालिबानी आतंकी रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण शहर कुंदुज पर नियंत्रण के प्रयास में थे.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने बताया कि तालिबानी आतंकियों का कुंदुज शहर से सफाया कर दिया गया है और जिन क्षेत्रों पर उनका कब्जा था, वे वापस ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में फिर से सामान्य स्थिति हो गई है.

वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि शनिवार के हमले के बाद हमारे लोग सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात हैं और उन्होंने सरकार के दावों को नकारा है. उन्होंने आगे कहा कि तालिबानियों को कुंदुज से बाहर करने या मारने के सरकारी दावे सही नहीं हैं.

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच सेना वापस लेने के लिए नौवें चरण की बातचीत हो रही थी. अमेरिकी दूत जलमे खलीलजाद ने कहा कि दोनों दुश्मन एक समझौते के कगार पर थे.

खलीलजाद ने ट्वीट कर कहा कि हम एक समझौते की दहलीज पर हैं, जो हिंसा को कम करेगा और अफगान के लोगों के लिए सम्मानजनक स्थिति और स्थाई शांति के दरवाजे खोलेगा.

गौरतलब है कि तालिबान ने 2015 में कुंदुज शहर पर हमला किया था. तालिबानियों ने कई स्थानीय अफगानी सैनिकों को मार दिया था और पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद अमेरिकी हवाई हमलों की मदद से तालिबानियों को वहां से निकाला गया था.

पढ़ेंः काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

कुंदुज हमले मे कई अफगानी सेनिकों की जान चली गई थी. इसके बाद कुंदुज से तालिबानियों को निकालने में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निर्देशन में अमेरिकी सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

तभी से तालिबानी इस शहर पर कब्जे की कोशिश में है लेकिन हर बार असफल हुए हैं.

काबुलः अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में शनिवार को तालिबान ने बड़ा हमला किया था. सरकार के मुताबिक इस हमले में तालिबान के 36 लड़ाके और तीन नागरिक मारे गए और 41 नागरिक घायल हुए थे. इस हमले के एक दिन बाद अधिकारी ने कहा कि उत्तरी शहर कुंदुज पर किए गए नियोजित हमले का अफगान सेना ने मुकाबला किया और तालिबानी आतंकियों को वहां से खदेड़ दिया है.

अधिकारी ने कहा कि ताजिब सीमा के रास्ते से तालिबानी चरमपंथी कई दिशाओं से शहर की तरफ बढ़ने लगे थे. तालिबानी आतंकी रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण शहर कुंदुज पर नियंत्रण के प्रयास में थे.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने बताया कि तालिबानी आतंकियों का कुंदुज शहर से सफाया कर दिया गया है और जिन क्षेत्रों पर उनका कब्जा था, वे वापस ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में फिर से सामान्य स्थिति हो गई है.

वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि शनिवार के हमले के बाद हमारे लोग सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात हैं और उन्होंने सरकार के दावों को नकारा है. उन्होंने आगे कहा कि तालिबानियों को कुंदुज से बाहर करने या मारने के सरकारी दावे सही नहीं हैं.

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच सेना वापस लेने के लिए नौवें चरण की बातचीत हो रही थी. अमेरिकी दूत जलमे खलीलजाद ने कहा कि दोनों दुश्मन एक समझौते के कगार पर थे.

खलीलजाद ने ट्वीट कर कहा कि हम एक समझौते की दहलीज पर हैं, जो हिंसा को कम करेगा और अफगान के लोगों के लिए सम्मानजनक स्थिति और स्थाई शांति के दरवाजे खोलेगा.

गौरतलब है कि तालिबान ने 2015 में कुंदुज शहर पर हमला किया था. तालिबानियों ने कई स्थानीय अफगानी सैनिकों को मार दिया था और पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद अमेरिकी हवाई हमलों की मदद से तालिबानियों को वहां से निकाला गया था.

पढ़ेंः काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

कुंदुज हमले मे कई अफगानी सेनिकों की जान चली गई थी. इसके बाद कुंदुज से तालिबानियों को निकालने में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निर्देशन में अमेरिकी सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

तभी से तालिबानी इस शहर पर कब्जे की कोशिश में है लेकिन हर बार असफल हुए हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KABUL FES21
AFGHAN-TALIBAN-KUNDUZ
Afghan forces secure Kunduz after Taliban attack: Official
         Kabul, Sept 1 (AFP) Afghan security forces have cleared Kunduz of Taliban fighters, an official said Sunday, one day after insurgents assaulted the northern Afghanistan city.
         The multi-fronted attack Saturday saw Taliban fighters try to overwhelm Kunduz from several directions in a bid to capture the strategically important city near the Tajik border.
         After heavy fighting that included US air support, interior ministry spokesman Nasrat Rahimi told AFP on Sunday that the city was free of Taliban.
         "Kunduz city has been cleared, Taliban pushed back from areas they had taken," Rahimi said.
         "The situation is back to normal in the city.
         But Taliban spokesman Zabihullah Mujahid disputed the claim, saying insurgents were holding onto their positions.
         The "enemy's propaganda about expelling mujahideen or killing them is untrue," he told journalists.
         The attack occurred even as US and insurgent negotiators were seeking an agreement in Doha that would see thousands of American troops leave Afghanistan in return for security guarantees.
         Early Sunday morning, Washington's special envoy to Afghanistan Zalmay Khalilzad said the two foes were on the brink of a deal.
         "We are at the threshold of an agreement that will reduce violence and open the door for Afghans to sit together to negotiate an honourable and sustainable peace," Khalilzad said on Twitter.
         In late September 2015, the Taliban attacked Kunduz, overwhelming local forces and briefly seizing the city. It was only through extensive US air support that the Taliban were repelled.
         The event garnered particular global attention after a US gunship struck a hospital run by Medecins Sans Frontieres (Doctors Without Borders), killing dozens of patients and staff.
         The fall of Kunduz also underscored the vulnerability of Afghan security forces and played a role in stopping the pull-out of US forces under president Barack Obama.
         Since then the city has come under frequent Taliban attack, but the insurgents have been unable to repeat a full capture. (AFP)
SCY
SCY
09011328
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.