काबुल : अफगानिस्तान की मशहूर अभिनेत्री और पुलिस अधिकारी सबा सहर को राजधानी काबुल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सबा के रिश्तेदारों ने बताया कि सबा जब अपने ऑफिस जा रही थी, उस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. इस हमले में उनके अंगरक्षक और ड्राइवर भी घायल हो गए.
इस बीच एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ट्विटर पर कहा कि मानवाधिकार रक्षकों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और फिल्म अभिनेताओं पर हमलों और हत्या के प्रयासों में वृद्धि बेहद चिंताजनक है.
इन हमलों की जांच होनी चाहिए और अपराधियों को पकड़कर रखा जाना चाहिए. प्रशासन को उन सभी की रक्षा करनी चाहिए जो खतरे में हैं.
बता दें कि वर्ष 1975 में काबुल में पैदा हुई सहर एक फिल्म निर्देशक और निर्माता होने के साथ-साथ एक सक्रिय पुलिस अधिकारी भी थीं.