ETV Bharat / international

पाकिस्तान में फिर फैल रहा कोरोना, एक्टिव मामले 10 हजार के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार हो गई है. अधिकारियों ने आगाह किया है कि आने वाली सर्दियों में मामले बढ़ सकते हैं.

corona cases in pakistan
पाकिस्तान में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:39 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के खतरे के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार हो गई है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,26,602 पहुंच गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 3,11,075 लोग ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 6,739 लोगों की मौत हुई है. पिछले एक दिन में तीन मरीजों की मौत हुई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,788 है.

सितंबर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,000 से नीचे चले जाने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. 31 अगस्त को संक्रमित होने की दर भी घटकर 1.28 हो गई थी, लेकिन अब यह 2.78 हो गई है.

सिंध प्रांत में कुल 1,43,836 मामले आ चुके हैं, जबकि पंजाब में 1,02,875, खैबर-पख्तूनख्वा में 39,043, इस्लामाबाद में 19,012, बलूचिस्तान में 15,819, गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,180 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 3,846 मामले सामने आए हैं.

पाकिस्तान में अब तक कुल 42,90,545 नूमनों की जांच की गई है, जिनमें पिछले 24 घंटों में हुई 26,492 जांच शामिल हैं.

यह भी पढ़े- कोल्ड चेन के अभाव में 3 अरब लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना चुनौतीपूर्ण

शीर्ष अधिकारी बार-बार आगाह कर रहे हैं कि आने वाली सर्दियों में मामले बढ़ सकते हैं और लोगों को कोरोना वायरस के दूसरे चरण के खतरे से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के खतरे के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार हो गई है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,26,602 पहुंच गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 3,11,075 लोग ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 6,739 लोगों की मौत हुई है. पिछले एक दिन में तीन मरीजों की मौत हुई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,788 है.

सितंबर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,000 से नीचे चले जाने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. 31 अगस्त को संक्रमित होने की दर भी घटकर 1.28 हो गई थी, लेकिन अब यह 2.78 हो गई है.

सिंध प्रांत में कुल 1,43,836 मामले आ चुके हैं, जबकि पंजाब में 1,02,875, खैबर-पख्तूनख्वा में 39,043, इस्लामाबाद में 19,012, बलूचिस्तान में 15,819, गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,180 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 3,846 मामले सामने आए हैं.

पाकिस्तान में अब तक कुल 42,90,545 नूमनों की जांच की गई है, जिनमें पिछले 24 घंटों में हुई 26,492 जांच शामिल हैं.

यह भी पढ़े- कोल्ड चेन के अभाव में 3 अरब लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना चुनौतीपूर्ण

शीर्ष अधिकारी बार-बार आगाह कर रहे हैं कि आने वाली सर्दियों में मामले बढ़ सकते हैं और लोगों को कोरोना वायरस के दूसरे चरण के खतरे से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.