यंगून : म्यांमार जेड खदान में भूस्खलन के बाद कम से कम 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं (70 missing after landslide at Myanmar jade mine). एएफपी (AFP) समाचार एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी है. सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है.
इससे पूर्व साल 2020 के जुलाई महीने में म्यांमार के कचिन राज्य स्थित जेड खदान में हुए भूस्खलन के कारण करीब 162 लोगों की मौत हो गई थी.
'मानसून की बारिश के कारण हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में जेड खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ.'टाउनशिप के अधिकारी ने बताया था कि, 'काम करने के दौरान ही भूस्खलन हुआ थे, जिससे वहां सैकड़ों खनिकों के दबे होने की आशंका जताई गई थी. 'कचिन राज्य में घातक भूस्खलन अक्सर होते हैं, जिसे जेड भूस्खलन के तौर पर जाना जाता है.
पढ़ें : माता वैष्णो देवी के पास त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग
ऐसी घटनाएं विशेष रूप से हापाकांत खनन क्षेत्र में होती हैं. इस घटना की पूरी जानकारी मिलनी बाकी है.