कुवैत सिटी : कुवैत की राष्ट्रीय सभा की कानूनी और विधायी समिति ने आप्रवासी कोटा विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है. इसके परिणामस्वरूप आठ लाख भारतीय नागरिकों को देश छोड़ना पड़ सकता है.
राष्ट्रीय सभा की कानूनी और विधायी समिति के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि समिति ने यह निर्धारित किया है कि यह विधेयक संवैधानिक है.
विधेयक में दिए गए प्रावधानों के अनुसार देश में रह रहे भारतीयों की संख्या देश की आबादी के 15 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस विधेयक को संबंधित समिति को भेजा जाएगा, ताकि एक व्यापक योजना बनाई जा सके.
बता दें कि कुवैत में 14.5 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं. कुवैत की 43 लाख आबादी में से 30 लाख लोग प्रवासी हैं. कोरोना वायरस के चलते प्रवासियों की संख्या को कम करने की मांगें उठी हैं.
पढ़ें : वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 177 भारतीय स्वदेश लौटे
देश में करीब 50 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. एक रिपोर्ट में अनुसार कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल सबाह ने प्रवासियों की संख्या 70 से कम करके 30 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था.