हांगकांग : हांगकांग में हजारों प्रदर्शनकारियों ने 'रेनकोट मैन' की मौत पर सोमवार को दुख व्यक्त किया. स्थानीय खबर के मुताबिक रेनकोट मैन की पिछले वर्ष प्रत्यर्पण बिल प्रदर्शन के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी.
आपको बता दें कि हांगकांग में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन उस बिल के खिलाफ हुआ था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था.
पेसिफिक प्लेस मॉल के बाहर सोमवार को एक पीले रेनकोट के पास एक मंदिर बनाया गया और रेनकोट मैन को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.
स्थानीय खबर के अनुसार, 37 वर्षीय लेउंग लिंग-किट की याद में हजारों सफेद पुष्प अर्पित किए गए.
वहीं लोगों ने 'ओनली द फॉरगॉटन आर ट्रूली डेड'. ('Only the forgotten are truly dead') के पोस्टर भी लगाए. विवादास्पद सुरक्षा कानून के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने लेउंग को श्रद्धांजलि अर्पित की और मॉल के बाहर एक कतार बनाई, जिसमें एससीएमपी शामिल थे.
पढे़ं : हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के लिए हथकंडे अपना रहा चीन
आपको बता दें कि पिछले साल विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर हांगकांग में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था. इस साल भी अन्य मुद्दों को लेकर विरोध जारी है.