ETV Bharat / international

बांग्लादेश जूस फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 51 की मौत

मुख्य प्रशासक मुस्तैन बिल्लाह ने बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री में आग लगने की घटना में शुक्रवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.

फैक्ट्री में आग
फैक्ट्री में आग
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 2:13 PM IST

ढाका : बांग्लादेश (Bangladesh ) के नारायणगंज जिले में गुरुवार को राजधानी ढाका से करीब 20 किलोमीटर दूर एक जूस फैक्ट्री में आग (fire in juice factory) लगने से कम से कम 51 श्रमिकों की मौत (51 workers died) हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिले के मुख्य प्रशासक मुस्तैन बिल्लाह ने बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री में आग लगने की घटना में शुक्रवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.

उन्होंने कहा, शुक्रवार दोपहर को अन्य 49 अन्य शव बरामद किए गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा आग में 20 और लोग घायल हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.

पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे रूस: बाइडेन

अधिकारी ने कहा कि 21 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत के बाद 18 अग्निशमन इकाइयों ने स्थानीय कारखाने की छह मंजिला इमारत में आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की.

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा (fire service) और नागरिक सुरक्षा उप निदेशक मोहम्मद अब्दुल अल अरेफिन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आग गुरुवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे वेल्डिंग दुर्घटना से लगी.

(आईएएनएस)

ढाका : बांग्लादेश (Bangladesh ) के नारायणगंज जिले में गुरुवार को राजधानी ढाका से करीब 20 किलोमीटर दूर एक जूस फैक्ट्री में आग (fire in juice factory) लगने से कम से कम 51 श्रमिकों की मौत (51 workers died) हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिले के मुख्य प्रशासक मुस्तैन बिल्लाह ने बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री में आग लगने की घटना में शुक्रवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.

उन्होंने कहा, शुक्रवार दोपहर को अन्य 49 अन्य शव बरामद किए गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा आग में 20 और लोग घायल हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.

पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे रूस: बाइडेन

अधिकारी ने कहा कि 21 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत के बाद 18 अग्निशमन इकाइयों ने स्थानीय कारखाने की छह मंजिला इमारत में आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की.

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा (fire service) और नागरिक सुरक्षा उप निदेशक मोहम्मद अब्दुल अल अरेफिन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आग गुरुवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे वेल्डिंग दुर्घटना से लगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.