शितकीनो: रूस के इमरजेंसी सिचुएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, इरकुत्स्क क्षेत्र में बाढ़ के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं इसने हजारों रिहायशी इमारतों को भी प्रभावित किया है.
रूसी अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ के चलते 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
भारी बारिश के कारण बैकाल झील और अंगारा नदी भी ऊफान पर हैं.
पढ़ें: ट्रंप ने बेटी इवांका और पोम्पियो को मंच पर बुलाया, कहा- खूबसूरत जोड़ी
वहीं, रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने हेलिकॉप्टर और नावों के जरिये कई लोगों को बाहर निकाला है.
दूसरी तरफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जापान में G20 शिखर सम्मेलन से वापस आने के बाद बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य के लिये सेना को लगाने का निर्देश दिया.
साथ ही क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति भी घोषित कर दी गई है. कहा गया है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो सकती है.