काबुल : अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह तालिबान के हमलों में कम से कम 291 अफगान सैनिक मारे गए हैं और 550 घायल हुए हैं. यह देश में 2001 में अमेरिकी आक्रमण के बाद एक सप्ताह में मारे गए सुरक्षा बलों की संख्या के बाद सबसे ज्यादा संख्या है. सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता जावीद फैसल ने बताया कि तालिबान ने 32 प्रांतों में 422 हमलों को अंजाम दिया, जिसमें एएनडीएसएफ (अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बल) के 291 सदस्य मारे गए और 550 अन्य घायल हुए.
एनएससी कार्यालय ने एक अलग बयान में कहा, 'इस कारण, पिछला सप्ताह हिंसा के मामले में 19 सालों में सबसे घातक था.'
पिछले सप्ताह के दौरान 42 नागरिक भी मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए.
एक सप्ताह में सुरक्षाबलों का इतनी बड़ी संख्या में हताहत होना ऐसे समय में आया है जब सरकार और तालिबान अंतर-अफगान वार्ता को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
अफगानिस्तान में सिख का अपहरण, अमेरिकी सिखों ने भारत से मांगी मदद
यह वार्ता तालिबान आतंकवादियों और अमेरिका के बीच हुए समझौते के तहत होगी.