इस्लामाबाद: रावलपिंडी में एक भीड़ वाले बाजार में धमाका होने से 25 लोग घायल हो गए. धमाका पुलिस स्टेशन के नजदीक हुआ. पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहसान यूनिस ने बताया कि यह ग्रेनेड हमला था जो शहर के गंज मंडी क्षेत्र में हुआ.
बचाव दल ने बताया कि 25 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 22 को जिला मुख्यालय के अस्पताल भेजा गया है, जबकि तीन को मौके पर प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया है.
विस्फोट के बाद पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली. पुलिस स्टेशन के पास 10 दिनों में यह दूसरा हमला है. पीर वधई पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि सात लोग घायल हो गए थे.
पढ़ें- पाकिस्तान : रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल