बीजिंग : दक्षिण-पश्चिमी चीन में कोयले की एक खदान में रविवार को कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण 16 लोगों की मौत हो गई.
चोंगकिंग नगर प्रशासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि खदान में कुल 17 लोग फंस गए थे. एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्ट के जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर अत्यधिक बढ़ गया था. खबर में यह नहीं बताया गया कि यह बेल्ट किस तरह की थी.
गौरतलब है कि कोयले की भूमिगत खदान से कोयला बाहर निकालने के लिए रबर की बेल्ट का भी इस्तेमाल होता है.
मीडिया रिपोर्ट में जिला प्रशासन के हवाले से कहा गया है कि किजियांग जिले में स्थित यह खदान स्थानीय ऊर्जा कंपनी से संबद्ध है.