बीजिंग: चीन के शांक्शी प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए.
शांक्शी कोयला खदान सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि यह घटना सोमवार उस समय हुई जब 35 खनिक पिंग्याओ काउंटी क्षेत्र के कोयला खदान में काम कर रहे थे.
पढ़ें: हांगकांग विश्वविद्यालय में 100 प्रदर्शनकारी अब भी मौजूद
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई. सरकारी समचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, '11 खनिक वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे.'