ETV Bharat / international

सदन से पारित विधेयक खारिज होने से आपात डाक सहायता रुकी - व्हाइड हाउस ने आपात वित्तपोषण विधेयक

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ह्वाइट हाउस ने आपात वित्तपोषण विधेयक को खारिज कर दिया. जिसका उद्देश्य डाक सेवा को 25 अरब डॉलर देने और पोस्टमास्टर जनरल लुई डीजॉय द्वारा किए गए संचालन संबंधी बदलावों को रोकना था.

emergency Postal Service bill
आपात डाक सहायता
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 6:30 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी डाक सेवा के लिए सहायता का प्रावधान रविवार को गतिरोध की भेंट चढ़ गया. ह्वाइट हाउस ने नवंबर चुनावों से पहले एजेंसी को मजबूत करने के लक्ष्य से लाए गए आपात वित्तपोषण विधेयक को खारिज कर दिया है. सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सांसदों से इसपर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की.

पेलोसी ने कहा, 'जनता अब इस पर कार्रवाई की मांग कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि अगर संसद इसे खतरे में नहीं डालना चाहती तो इससे कैसे बच सकती है.'

ह्वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज ने शनिवार को सदन द्वारा पारित विधेयक को खारिज कर दिया. इसके तहत डाक सेवा को 25 अरब डॉलर देने और पोस्टमास्टर जनरल लुई डीजॉय द्वारा किए गए संचालन संबंधी बदलावों को रोकना था.

मिडोज ने इसे एक 'राजनीतिक वक्तव्य' करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी अतिरिक्त धन पर केवल विस्तृत कोरोना वायरस राहत पैकेज के हिस्से के तौर पर ही विचार करेंगे.

उन्होंने कहा, 'यह कोई गंभीर विधेयक नहीं था.'

पढ़ें - अमेरिका : सोमवार से शुरू होगा रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन

मिडोज ने कहा, 'कल कैपिटल हिल में कई डेमोक्रेट्स के साथ हुई बातचीत में मेरा कहना था, अगर आप इसे लेकर गंभीर हैं, तो यह राष्ट्रपति धन एवं सुधार सामने रखने के लिए तैयार है.'

साथ ही उन्होंने कहा कि वह रविवार को पेलोसी के साथ बातचीत की योजना बना रहे हैं.

यह विधेयक संसद में जाएगा, जहां बहुमत के नेता मिच मैककोनेल, 10 अरब डॉलर के डाक राहत को अगले कोविड-19 राहत पैकेज के तौर पर पारित कराने का प्रयास करेंगे.

वाशिंगटन : अमेरिकी डाक सेवा के लिए सहायता का प्रावधान रविवार को गतिरोध की भेंट चढ़ गया. ह्वाइट हाउस ने नवंबर चुनावों से पहले एजेंसी को मजबूत करने के लक्ष्य से लाए गए आपात वित्तपोषण विधेयक को खारिज कर दिया है. सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सांसदों से इसपर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की.

पेलोसी ने कहा, 'जनता अब इस पर कार्रवाई की मांग कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि अगर संसद इसे खतरे में नहीं डालना चाहती तो इससे कैसे बच सकती है.'

ह्वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज ने शनिवार को सदन द्वारा पारित विधेयक को खारिज कर दिया. इसके तहत डाक सेवा को 25 अरब डॉलर देने और पोस्टमास्टर जनरल लुई डीजॉय द्वारा किए गए संचालन संबंधी बदलावों को रोकना था.

मिडोज ने इसे एक 'राजनीतिक वक्तव्य' करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी अतिरिक्त धन पर केवल विस्तृत कोरोना वायरस राहत पैकेज के हिस्से के तौर पर ही विचार करेंगे.

उन्होंने कहा, 'यह कोई गंभीर विधेयक नहीं था.'

पढ़ें - अमेरिका : सोमवार से शुरू होगा रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन

मिडोज ने कहा, 'कल कैपिटल हिल में कई डेमोक्रेट्स के साथ हुई बातचीत में मेरा कहना था, अगर आप इसे लेकर गंभीर हैं, तो यह राष्ट्रपति धन एवं सुधार सामने रखने के लिए तैयार है.'

साथ ही उन्होंने कहा कि वह रविवार को पेलोसी के साथ बातचीत की योजना बना रहे हैं.

यह विधेयक संसद में जाएगा, जहां बहुमत के नेता मिच मैककोनेल, 10 अरब डॉलर के डाक राहत को अगले कोविड-19 राहत पैकेज के तौर पर पारित कराने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.