वाशिंगटन/नई दिल्ली: पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से बेइज्जती हुई है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर चुटकी ली और उन्होंने उल्टा इमरान से सवाल कर दिया.
इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत के दौरान पत्रकारों ने ट्रंप से कई सवाल किए .
दरअसल, ट्रंप और इमरान की मुलाकात के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का सवाल किया. तो इस पर भड़कते हुए ट्रंप ने इमरान से कहा कि, 'इनके जैसे पत्रकारों को लाते कहां से हैं.'
बता दें, अपने आप को कश्मीरियों का दूत घोषित कर चुके खान ने रविवार को अमेरिकी सांसदों, विद्वानों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मीडिया को भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के नतीजों के बारे में बताया था.
इसे भी पढ़ें- ट्रम्प की चाहत उन्हें भी मिले नोबेल, ओबामा पर जतायी हैरानी
बहरहाल न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.