सिउदाद विक्टोरिया : मेक्सिको (Mexico) के सरहदी शहर रेनोसा में कई गाड़ियों से आए बंदूकधारियों ने अनेक स्थानों पर हमले किए, जिससे संघर्ष में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी तथा बड़े पैमाने पर दहशत फैल गई.
सुरक्षा बलों के साथ समन्वय करने वाली तमौलीपास राज्य एजेंसी (Tamaulipas State Agency) ने एक बयान में कहा कि ये हमले शहर के पूर्वी हिस्सों में दोपहर के समय शुरू हुए. शहर के पूर्व हिस्से की सीमा अमेरिकी राज्य टेक्सस (The US state of Texas) से लगती है.
एजेंसी ने कहा कि सीमा पुल के पास पुलिस पर हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य को निशाना बनाकर गोली मारी गई है या नहीं.
गोलीबारी (firing) के बाद सेना, राष्ट्रीय गार्ड (national guard) और राज्य पुलिस तथा अन्य एजेंसियों को बुलाना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक शख्स को हिरासत में लिया है और उसकी कार से दो महिलाएं बरामद हुई हैं, जिनका जाहिर तौर पर अपहरण किया गया था. उन्होंने तीन गाड़ियों को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें : मेक्सिको में नशा मुक्ति केंद्र पर हमला, 24 लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें : सर्बिया में युद्ध सामग्री बनाने वाले कारखाने में विस्फोट
रेनोसा की मेयर माकी एस्तेर ऑर्टिज डोमिंगुएज ने ट्विटर पर नागरिकों की सुरक्षा की मांग की.
(पीटीआई-भाषा)