वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बहुत दर्दनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि कोरोना का प्रकोप देश में चरम पर पहुंच चुका है. वहीं व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया समन्वयक डेबोराह बीरक्स ने कहा कि अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक से दो लाख हो सकती है.
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका का हर नागरिक आने वाले दिनों के लिए तैयार रहे. जैसा कि विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आने वाले दो सप्ताह कठिन रहने वाले हैं. नागरिकों को अपने प्रयासों से इन दोवों को झूठ साबित कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमें सुरंग के अंत में कुछ रोशनी नजर आ रही है, लेकिन आने वाले दो सप्ताह काफी दर्दनाक साबित हो सकते हैं.
अमेरिका में फिलहाल कोरोना से 1.75 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से अमेरिका में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.
ट्रंप ने कहा कि संघीय सरकार के पास अगले दो सप्ताह में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद वितरित करने के लिए दस हजार वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
कोरोना वायरस : चीन ने अमेरिका को भेजी 80 टन चिकित्सा सामग्री
अमेरिका में कोरोना से हो सकती हैं दो लाख मौतें
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है. व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया समन्वयक डेबोराह बीरक्स ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारे यहां कोरोना से मरने वालों की वास्तविक एक लाख से दो लाख हो सकती है. हमें लगता है कि यह एक सीमा है.
उन्होंने कहा, 'हमें वास्तव में विश्वास तथा उम्मीद है कि हम प्रतिदिन और बेहतर कर सकते हैं. बीरक्स एक चार्ट पेश करते हुऐ कहा कि देश में इस महामारी से एक लाख से 240000 लोगों की मौत हो सकती है.