ETV Bharat / international

वेनेजुएला में तख्ता पलट की कोशिश, संघर्ष बढ़ने से हिंसा, कई घायल, - गुएदो ईटीवी भारत

वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश की गई. इस दौरान दंगे भड़क गए. कई लोगों के बुरी तरह घायल होने की खबर है. जानें क्या है पूरी घटना.

वेनेजुएला में भड़के दंगे (सौ.@AFP)
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:35 PM IST

Updated : May 2, 2019, 4:43 PM IST

काराकस: वेनेजुएला में दिन-प्रतिदिन स्थिति खराब होती जा रही है. सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के बीच संघर्ष बढ़ गया है. दोनों गुटों के समर्थकों के बीच राजधानी काराकस में झड़प हो गई. 69 लोगों के घायल होने की खबर है. यह संख्या और बढ़ सकती है.

वेनेजुएला में भड़के दंगे. (सौ.@AFP)

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का कहना है कि उन्होंने तख्ता पलट के प्रयास को अभी-अभी नाकाम किया है. विपक्षी नेता जुआन गुइदो ने सेना से मादुरो के खिलाफ खड़े होने की वकालत की थी.

मादुरो ने मंगलवार की शाम इस तख्ता पलट को नाकाम करने की घोषणा करते हुए सेना को इसके लिए बधाई दी. उन्होंने टीवी और रेडियो पर प्रसारित संबोधन में कहा, 'इसकी सजा मिलेगी.' हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत गुइदो का समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि अमेरिका वेनेजुाएला की जनता और उनकी स्वतंत्रता के साथ है.

etvbharat
वेनेजुएला में भड़के दंगे. (सौ.@AFP)

वेनेजुएला के सेना प्रमुख ने संकटग्रस्त लैटिन अमेरिकी देश में संभावित 'रक्तपात' की चेतावनी दी है. नरल व्लादिमीर पादरिनो ने सेना के उच्च कमान को संबोधित करते हुए कहा है कि वह हिंसा या रक्तपात के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हैं. पादरिनो देश के रक्षा मंत्री भी हैं.

गौरतलब है कि विपक्षी नेता जुआन गुएदो लगातार देश का शासन अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं और सेना विवादों में घिरे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का समर्थन कर रही है.

trump tweet etv bharat
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किया गया ट्वीट.

आपको बता दें कि जुआन गुएदो ने अपना एक वीडियो तैयार कर सेना से मादुरो को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम में शामिल होने की अपील की. वीडियो में गुएदो ने दावा किया है कि यह मादुरो राज के 'अंत की शुरूआत है और अब पीछे नहीं हटना है.'

पढ़ें: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल

गुइदो ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों को संदेश दिया. इसमें वह पहली बार सैन्य टुकड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. ला कारलोटा हवाईअड्डे के इस वीडियो में नेशनल एसेम्बली के 35 वर्षीय नेता के साथ विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज भी नजर आ रहे हैं. लोपेज कह रहे हैं कि सैनिकों ने उन्हें वर्षों की नजरबंदी से आजाद कर दिया है.

यूरोपीय संघ ने संयम बरतने की अपील की है. संघ की राजनयिक फेडरिका मोगरिनी का कहना है कि ईयू वेनेजुएला के हालात पर नजर रख रहा है. उन्होंने दोहराया कि इस समस्या का सिर्फ राजनीतिक, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक समाधान संभव है.

अमेरिका रूस से अनुरोध कर रहा है कि वह बिना संघर्ष के पद छोड़ने के लिए मादुरो पर दबाव बनाए. वैसे आपको बता दें कि वेनेजुएला के कई सैनिकों ने ब्राजील के दूतावास में शरण मांगी है. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के कार्यालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कई आवेदन मिले हैं. हालांकि, उन्होंने संख्या स्पष्ट नहीं की.

गौरतलब है कि ब्राजील अमेरिका सहित उन 55 देशों में शामिल है, जो गुइदो को राष्ट्रपति का दर्जा दे चुके हैं. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में वेनेजुएला के नागरिकों ने गुइदो के समर्थन में रैली की.

काराकस: वेनेजुएला में दिन-प्रतिदिन स्थिति खराब होती जा रही है. सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के बीच संघर्ष बढ़ गया है. दोनों गुटों के समर्थकों के बीच राजधानी काराकस में झड़प हो गई. 69 लोगों के घायल होने की खबर है. यह संख्या और बढ़ सकती है.

वेनेजुएला में भड़के दंगे. (सौ.@AFP)

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का कहना है कि उन्होंने तख्ता पलट के प्रयास को अभी-अभी नाकाम किया है. विपक्षी नेता जुआन गुइदो ने सेना से मादुरो के खिलाफ खड़े होने की वकालत की थी.

मादुरो ने मंगलवार की शाम इस तख्ता पलट को नाकाम करने की घोषणा करते हुए सेना को इसके लिए बधाई दी. उन्होंने टीवी और रेडियो पर प्रसारित संबोधन में कहा, 'इसकी सजा मिलेगी.' हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत गुइदो का समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि अमेरिका वेनेजुाएला की जनता और उनकी स्वतंत्रता के साथ है.

etvbharat
वेनेजुएला में भड़के दंगे. (सौ.@AFP)

वेनेजुएला के सेना प्रमुख ने संकटग्रस्त लैटिन अमेरिकी देश में संभावित 'रक्तपात' की चेतावनी दी है. नरल व्लादिमीर पादरिनो ने सेना के उच्च कमान को संबोधित करते हुए कहा है कि वह हिंसा या रक्तपात के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हैं. पादरिनो देश के रक्षा मंत्री भी हैं.

गौरतलब है कि विपक्षी नेता जुआन गुएदो लगातार देश का शासन अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं और सेना विवादों में घिरे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का समर्थन कर रही है.

trump tweet etv bharat
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किया गया ट्वीट.

आपको बता दें कि जुआन गुएदो ने अपना एक वीडियो तैयार कर सेना से मादुरो को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम में शामिल होने की अपील की. वीडियो में गुएदो ने दावा किया है कि यह मादुरो राज के 'अंत की शुरूआत है और अब पीछे नहीं हटना है.'

पढ़ें: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल

गुइदो ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों को संदेश दिया. इसमें वह पहली बार सैन्य टुकड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. ला कारलोटा हवाईअड्डे के इस वीडियो में नेशनल एसेम्बली के 35 वर्षीय नेता के साथ विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज भी नजर आ रहे हैं. लोपेज कह रहे हैं कि सैनिकों ने उन्हें वर्षों की नजरबंदी से आजाद कर दिया है.

यूरोपीय संघ ने संयम बरतने की अपील की है. संघ की राजनयिक फेडरिका मोगरिनी का कहना है कि ईयू वेनेजुएला के हालात पर नजर रख रहा है. उन्होंने दोहराया कि इस समस्या का सिर्फ राजनीतिक, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक समाधान संभव है.

अमेरिका रूस से अनुरोध कर रहा है कि वह बिना संघर्ष के पद छोड़ने के लिए मादुरो पर दबाव बनाए. वैसे आपको बता दें कि वेनेजुएला के कई सैनिकों ने ब्राजील के दूतावास में शरण मांगी है. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के कार्यालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कई आवेदन मिले हैं. हालांकि, उन्होंने संख्या स्पष्ट नहीं की.

गौरतलब है कि ब्राजील अमेरिका सहित उन 55 देशों में शामिल है, जो गुइदो को राष्ट्रपति का दर्जा दे चुके हैं. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में वेनेजुएला के नागरिकों ने गुइदो के समर्थन में रैली की.

ZCZC
PRI GEN INT
.CARACAS FGN32
VENEZUELA-ARMY
Venezuelan army chief warns of possible 'bloodshed'
         Caracas, Apr 30 (AFP) Venezuela's army chief warned Tuesday of possible "bloodshed" in the crisis-torn Latin American country Tuesday as the military moved to put down what it said was an attempted coup.
         General Vladimir Padrino, who is also the defense minister, said he held the opposition "responsible for any act of violence, death or bloodshed."          Padrino was addressing the military high command in a speech in which he reiterated the army's support for embattled President Nicolas Maduro. (AFP)
ZH
ZH
04302200
NNNN
Last Updated : May 2, 2019, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.