वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका, उत्तर कोरिया को करीब से देख रहा है और उम्मीद कर रहा है कि वह शांति का रास्ता चुन लेगा. दोनों देशों के बीच परमाणु मुक्त वार्ता वर्ष की अंतिम समय सीमा पर है.
पोम्पियो ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका को धमकाने के लिए उत्तर कोरिया क्रिसमस उपहार के रूप में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण या अन्य उकसावे वाला काम कर सकता है.
उन्होंने आगे कहा, 'हम उस पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और उसकी निगरानी भी कर रहे हैं. उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ दल की प्रमुख बैठकें वर्तमान में प्योंगयांग के निर्देश पर चल रही है.'
पोम्पियो ने कहा, 'हम नजदीक से देख रहे हैं. हम उत्तर कोरिया पर अपना दृष्टिकोण बनाए हुए हैं ताकि उत्तर कोरियाई नेतृत्व को समझाने के लिए आगे का रास्ता पा सकें. कोरिया को परमाणु हथियारों को छोड़कर अपने लोगों के लिए बेहतर अवसर पैदा करना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि उत्तर कोरिया वर्ष के अंतिम दिनों में क्या कर रहा है और उम्मीद कर रहे हैं कि वह शांति के रास्ते पर चलने के लिए एक निर्णय ले.'
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका क्रिसमस उपहार में क्या चाहता है. हालांकि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान कोरिया ने कोई भी परीक्षण नहीं किया, फिर भी अमेरिका लगातार उच्च स्तर पर सतर्क था.
पढ़ें : 'क्रिसमस का तोहफा' : ट्रंप बोले - उम्मीद है उ. कोरिया मिसाइल टेस्ट का तोहफा नहीं देगा
गौरतलब है कि उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दूसरे शिखर सम्मलेन के बाद हुई परमाणु वार्ता बिना किसी सहमति के खत्म हो गई थी. उसके बाद उत्तर कोरिया की ओर से लगातार चेतावानी आ रही है.