वॉशिंगटन : सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल एक नायक थे और उनका बलिदान अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की पीढ़ियों को कानून प्रवर्तन में सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी. ये बातें कही हैं अमेरिकी सीनेटर क्रूज ने.
अमेरिकी सीनेटर क्रूज ने संदीप की अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि धालीवाल का बलिदान कानून के लिए बड़ी मिसाल है.
क्रूज ने कहा, 'धालीवाल अपने विश्वास, अपने परिवार और करुणा के साथ दूसरों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध थे.'
गौरतलब है कि अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में एक साल पहले ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले धालीवाल के नाम पर ह्यूस्टन में एक डाकघर का नाम रखने संबंधी विधेयक पारित किया गया है.
सीनेटर टेड क्रूज़ की यह टिप्पणी अमेरिकी सीनेट द्वारा सर्वसम्मति से धालीवाल के नाम पर विधेयक पारित करने के बाद आई है. टेक्सास के अमेरिकी सीनेटर क्रूज ने कहा कि धालीवाल का बलिदान कानून के लिए बड़ी मिसाल है.
बता दें कि 27 सितंबर, 2019 को 42 वर्षीय पुलिस अधिकारी धालीवाल की यातायात ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी.