ETV Bharat / international

अफगान शांति वार्ता : अमेरिकी प्रतिनिधि खलीलजाद चार देशों की यात्रा पर हुए रवाना

अफगानिस्तान में शांति-समझौते को लेकर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कतर और तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर रवाना हुए हैं. दोहा में खलीलजाद दो अफगान टीमों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन देंगे.

अमेरिकी प्रतिनिधि खलीलजाद
अमेरिकी प्रतिनिधि खलीलजाद
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:02 PM IST

वॉशिंगटन : अफगानिस्तान में शांति-समझौते को लेकर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद युद्ध से जर्जर हो चुके अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कतर और तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर रवाना हुए हैं. दोहा में खलीलजाद दो अफगान टीमों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन देंगे और शांति प्रक्रिया तेज करने के लिए अमेरिकी सहायता की पेशकश करेंगे.

हिंसा कम करना लक्ष्य
देश में शांति प्रक्रिया को तेज करने का प्रमुख लक्ष्य तत्काल और प्रभावी तरीके से हिंसा को कम करना है. संघर्षविराम और संभव हो तो राजनीतिक रोडमैप और सत्ता की साझेदारी पर समझौता करना है. खलीलजाद ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं इस आशा के साथ दोहा और क्षेत्र में वापस आया हूं कि सभी पक्ष अफगानिस्तान शांति वार्ता के अगले चरण में ठोस प्रगति करेंगे.'

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि क्षेत्र में खलीलजाद अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे हिंसा समाप्त करने और यथाशीघ्र राजनीतिक समझौते का समर्थन करें.

यह भी पढ़ें-हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत-अमेरिका को 'रेड लाइंस' बनाने की जरूरत : केन जस्टर

बातचीत को करेंगे तैयार
खलीलजाद ने कहा कि दोनों पक्ष यह स्पष्ट करें कि वे अफगानों के हित में काम कर रहे हैं. हिंसा को प्रभावी तरीके से कम करने या संघर्षविराम के लिए और राजनीतिक समझौते पर पहुंचने के लिए समझौता करने और बातचीत करने को सचमुच तैयार हैं.

काबुल में खलीलजाद अफगान नेताओं से मिलेंगे और उन्हें अमेरिकी समर्थन की पेशकश करेंगे. विदेश विभाग के अनुसार, यात्रा के दौरान प्रतिनिधि खलीलजाद क्षेत्रीय संपर्क, व्यापार और विकास को बढ़ावा देने संबंधी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे. इससे अफगान शांति समझौते का साथ मिलेगा और लंबे समय तक शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी.

शांति चाहती है जनता
खलीलजाद ने कहा कि फिलहाल जैसी हिंसा और निशाना बनाकर हत्याएं की जा रही हैं, वह स्वीकार्य नहीं है. हिंसा करने वाले शांति प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं. जिससे अंतत: देश के भविष्य पर असर पड़ेगा. वे अफगानिस्तान की जनता की इच्छाओं को नहीं दर्शाते हैं, क्योंकि जनता शांति चाहती है.

वॉशिंगटन : अफगानिस्तान में शांति-समझौते को लेकर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद युद्ध से जर्जर हो चुके अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कतर और तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर रवाना हुए हैं. दोहा में खलीलजाद दो अफगान टीमों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन देंगे और शांति प्रक्रिया तेज करने के लिए अमेरिकी सहायता की पेशकश करेंगे.

हिंसा कम करना लक्ष्य
देश में शांति प्रक्रिया को तेज करने का प्रमुख लक्ष्य तत्काल और प्रभावी तरीके से हिंसा को कम करना है. संघर्षविराम और संभव हो तो राजनीतिक रोडमैप और सत्ता की साझेदारी पर समझौता करना है. खलीलजाद ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं इस आशा के साथ दोहा और क्षेत्र में वापस आया हूं कि सभी पक्ष अफगानिस्तान शांति वार्ता के अगले चरण में ठोस प्रगति करेंगे.'

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि क्षेत्र में खलीलजाद अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे हिंसा समाप्त करने और यथाशीघ्र राजनीतिक समझौते का समर्थन करें.

यह भी पढ़ें-हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत-अमेरिका को 'रेड लाइंस' बनाने की जरूरत : केन जस्टर

बातचीत को करेंगे तैयार
खलीलजाद ने कहा कि दोनों पक्ष यह स्पष्ट करें कि वे अफगानों के हित में काम कर रहे हैं. हिंसा को प्रभावी तरीके से कम करने या संघर्षविराम के लिए और राजनीतिक समझौते पर पहुंचने के लिए समझौता करने और बातचीत करने को सचमुच तैयार हैं.

काबुल में खलीलजाद अफगान नेताओं से मिलेंगे और उन्हें अमेरिकी समर्थन की पेशकश करेंगे. विदेश विभाग के अनुसार, यात्रा के दौरान प्रतिनिधि खलीलजाद क्षेत्रीय संपर्क, व्यापार और विकास को बढ़ावा देने संबंधी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे. इससे अफगान शांति समझौते का साथ मिलेगा और लंबे समय तक शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी.

शांति चाहती है जनता
खलीलजाद ने कहा कि फिलहाल जैसी हिंसा और निशाना बनाकर हत्याएं की जा रही हैं, वह स्वीकार्य नहीं है. हिंसा करने वाले शांति प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं. जिससे अंतत: देश के भविष्य पर असर पड़ेगा. वे अफगानिस्तान की जनता की इच्छाओं को नहीं दर्शाते हैं, क्योंकि जनता शांति चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.