ETV Bharat / international

अमेरिका चुनाव के शुरुआती परिणाम- बाइडेन को 44 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 37

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 6:51 AM IST

06:47 November 04

ट्रंप की स्थिति में सुधार - 37 एलेक्टोरल वोट जीते

बीबीसी से मिले मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक ट्रंप ने 37 एलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं. बाइडेन 44 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं.

06:26 November 04

समाचार एजेंसी बीबीसी के मुताबिक बाइडेन को 44 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 26 वोट

  • फ्लोरिडा के 14 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेट कैथी कैस्टर ने दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट वैल डेमिंग्स फ्लोरिडा के 10 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट दोबारा जीते.
  • केंटकी के चौथे कांग्रेसनल जिले में रिपब्लिकन थॉमस मैसी दोबारा जीते.
  • ओहियो के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेट जॉयस बीट्टी ने दोबारा जीत हासिल की.

06:21 November 04

वर्जीनिया में जो बाइडेन की जीत

  • रिपब्लिकन शेली मूर कैपिटो ने वेस्ट वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन ब्रेट गुथरी ने केंटकी के दूसरे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट टेड देच ने फ्लोरिडा के 22 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट अल लॉसन ने फ्लोरिडा के 5 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन जॉन रदरफोर्ड फ्लोरिडा के चौथे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन जिम बैंक्स ने इंडियाना के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.

06:06 November 04

डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल की

  • इंडियाना में गवर्नर के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार एरिक होलकोम्ब जीतता है.
  • डेमोक्रेट उम्मीदवार मार्क वार्नर ने वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए दोबारा जीते.
  • केंटकी के एक कांग्रेसी जिले में अमेरिकी हाउस में रिपब्लिकन जेम्स कॉमर दोबारा जीते.
  • डेमोक्रेट पीटर वेल्च ने वर्मोंट के 1 कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी घराने के लिए दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन बायरन डोनाल्ड्स ने फ्लोरिडा के 19 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में यू.एस. हाउस से चुनाव जीता.
  • रिपब्लिकन बिल पोसी ने फ्लोरिडा के 8 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीते.
  • डेमोक्रेटिक अलसी हेस्टिंग्स ने फ्लोरिडा के 20 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीते.
  • डेमोक्रेट डेबी वास्समैन शुल्त्स ने फ्लोरिडा के 23 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में यू.एस. हाउस के लिए दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन जिम जस्टिस ने वेस्ट वर्जीनिया में गवर्नर के लिए दोबारा जीते.

05:56 November 04

वर्मोंट में जो बाइडेन की जीत, केंटकी में ट्रंप को सफलता

अमेरिकी चुनाव परिणाम जारी कर रही समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने वर्मोंट में जीत दर्ज की है. उनके निर्वाचक मंडल में तीन वोट हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने केंटकी जीता

एपी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार और वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ने केंटकी में जीत हासिल की है. उनके निर्वाचक मंडल में आठ वोट हैं.

05:52 November 04

एक सदी में सबसे ज्यादा मतदान का गवाह बना अमेरिका

साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के बीच हो रहा चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक बनता दिख रहा है. कोरोना महामारी के बीच हुए इस चुनाव में सदी का सबसे ज्यादा मतदान होने का संकेत मिला है.

बाइडेन-ट्रंप के चुनाव में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि देश में पिछले सदी में हुए चुनाव की तुलना में अधिक है. अनुमान के मुताबिक 160 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

जो बाइडेन ने मतदान केंद्रों पर अधिक मतदाताओं को लाने के लिए अंतिम दिन भी से प्रचार करते दिखे.

05:49 November 04

केंटकी और इंडियाना में मतदान खत्म होने की खबरें

अमेरिकी राज्य केंटकी और इंडियाना में मतदान खत्म होने की खबरें सामने आने के बाद सीनेट और गवर्नर का पहला परिणाम भी सामने आया है.

  • डेमोक्रेट मार्क वार्नर ने वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए फिर से चुनाव जीता.
  • रिपब्लिकन एरिक होलकोम्ब ने इंडियाना में गवर्नर के लिए फिर से चुनाव जीता.

05:03 November 04

जीत के प्रति आश्वस्त हैं ट्रंप

ट्रंप ने एक ट्वीट में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होने का भाव जाहिर किया. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन को पूरे देश में अच्छा समर्थन मिल रहा है.

04:57 November 04

अंतिम दौर में मतदान, बाइडेन आशावान

बाइडेन का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान मतदान अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है. इसी बीच लोगों के समर्थन को लेकर जो बाइडेन 'आशावान' हैं. बाइडेन चुनाव के परिणाम के बारे में कोई भविष्यवाणी करने से बचते दिखे.

विलिंगटन के एक सामुदायिक केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, बाइडेन ने कहा कि वह चुनावी रात के संबध में भविष्यवाणियां करने के बारे में 'अंधविश्वासी' हैं, लेकिन उन्हें सकारात्मक परिणाम की 'उम्मीद' है. उन्होंने कहा कि जॉर्जिया, फ्लोरिडा जैसे स्थानों में युवा लोगों, महिलाओं और पुराने अफ्रीकी अमेरिकी मतदाताओं के बीच 'भारी मतदान' की खबरें सामने आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि चीजें अच्छी तरह से हो रही हैं, मुझे समर्थन भी मिल रहा है, लेकिन अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा.

बाइडेन ने स्वीकार किया कि यह अनिश्चित है, ऐसा इसलिए क्योंकि कितने राज्यों में मतदान हो रहे हैं, यह अहम है.

04:18 November 04

वर्मोंट के रिपब्लिकन गवर्नर ने बाइडेन को वोट दिया

वर्मोंट के गवर्नर फिल स्कॉट ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के लिए मतदान किया. इसी के साथ वह डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान करने वाले राष्ट्र के पहले रिपब्लिकन गवर्नर बन गए.

वर्मोंट के रिपब्लिकन गवर्नर स्कॉट ने अपने गृहनगर बर्लिन में  मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी डेमोक्रेट के लिए मतदान नहीं किया. 

स्कॉट ने कहा, 'जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मैंने राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन नहीं किया था. मैं उन्हें वोट नहीं देने जा रहा था.' उन्होंने कहा, 'मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि मेरे लिए सिर्फ वोट न देना ही काफी नहीं था. मुझे ट्रंप के खिलाफ वोट करना था.'

04:10 November 04

वोटरों को 'घर पर रहने' की चेतावनी वाले कॉल, एफबीआई कर रही जांच

राष्ट्रपति चुनाव के दिन अमेरिका में कुछ रोबोकॉल्स किए जाने की खबरें सामने आई हैं. इन कॉल्स में लोगों को कथित रुप से घरों में ही रहने को कहा गया.

अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) इन कॉल्स की जांच कर रहा है. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कॉल लोगों को मतदान ने करने के लिए हतोत्साहित करने की कोशिश के तहत किया जाते हैं.

होमलैंड सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संक्षिप्त कॉल में एक कम्प्यूटरीकृत महिला की आवाज सुनी गई. इसमें चुनाव का कोई उल्लेख नहीं किया गया.

हालांकि, रोबो कॉल के संबंध में कैनसस सिटी निवासी डान डौटी के अनुसार विवरण और समय की कमी थी, लेकिन संदेश स्पष्ट था.

04:01 November 04

दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि के कोई संकेत नहीं

अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी चुनाव में अब तक सामान्य तकनीकी गड़बड़ियां और कुछ सामान्य मुद्दे सामने आए हैं. हालांकि, एजेंसी ने किसी भी दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि स्पष्ट संकेत मिलने से इनकार किया है.

एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि परिणाम के समय स्थानीय और राज्य चुनाव प्रणाली में समस्याएं सामने आ सकती हैं, लेकिन सबसे अधिक संभावित कारण कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग होगा क्योंकि लोग परिणामों की जांच करने के लिए अनुमानित से अधिक संख्या में वेबसाइट्स का प्रयोग करते हैं.

03:49 November 04

चुनाव के दिन हो राष्ट्रीय अवकाश : सैंडर्स

sanders
बर्नी सैंडर्स का ट्वीट

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने एक ट्वीट कर कहा राष्ट्रपति चुनाव के दिन राष्ट्रीय अवकाश होना चाहिए.

03:40 November 04

वोट करने का अंतिम अवसर, खतरे में लोकतंत्र : बाइडेन

biden
बाइडेन का ट्वीट

बाइडेन ने अमेरिका के लोगों से कहा कि अमेरिका का लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने लोगों से ट्वीट कर कहा कि आज आपकी आवाज सुने जाने का अंतिम मौका है. यह वोट करने का अंतिम अवसर है.

02:55 November 04

जो बाइडेन की पत्नी का बयान

जो बाइडेन की पत्नी का बयान

मतदान के दिन फ्लोरिडा में जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन ने कहा कि बाइडेन सभी के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस और बाइडेन का साथ देने पर सब कुछ संभव बनाया जा सकता है. उन्होंने मौजूद जनता से पूछा, क्या आप डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने के लिए तैयार हैं कि आप हार चुके हैं. 

02:50 November 04

चार वर्षों से था आज के दिन का इंतजार, सब कुछ दांव पर : कमला हैरिस

चुनावों को लेकर कमला हैरिस का बयान

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहीं कमला हैरिस ने कहा है कि इस चुनाव का पिछले चार वर्षों से इंतजार था. उन्होंने कहा कि आज अमेरिका का सब कुछ दांव पर लगा हुआ है. उन्होंने मिशीगन में वोटर्स से संवाद करते हुए कहा कि अमेरिका में नस्लीय भेदभाव खत्म करने को लेकर लंबे समय से विचार किया जा रहा है.

कमला हैरिस ने कहा कि आज हमारे पास मौका है, हमारे हाथों में ताकत है. उन्होंने कहा कि बाइडेन अमेरिकी इतिहास को समझते हैं, इसलिए उनके अंदर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' जैसे अभियान को समर्थन देने का साहस है.

02:45 November 04

डेमोक्रेट्स को बहुमत मिलने का यकीन : स्पीकर नैंसी पेलोसी

चुनाव परिणामों को लेकर स्पीकर नैंसी पेलोसी

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के पास बहुमत बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव स्पष्ट रूप से डर और आशा के बीच में किसी एक को चुनने का है. 

बता दें कि पेलोसी कैलिफोर्निया की डेमोक्रेट सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अमेरिका की आत्मा को वापस लाने का चुनाव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बाइडेन ह्वाइट हाउस की दौड़ में ट्रंप को पछाड़ने में सफल होंगे.

02:41 November 04

बाइडेन ने अमेरिका की अखंडता का वादा किया

बाइडेन ने अमेरिका की अखंडता का वादा किया

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया में जो बाइडेन ने अपने समर्थकों के बीच कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में कोई भी इलाका ब्लू या रेड के रूप में नहीं, बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के रूप में जाना जाएगा.

02:37 November 04

ट्रंप को 330 एलेक्टर्स का साथ, बाइडेन 200 के करीब : परिणाम पूर्वानुमान

america
चुनाव परिणाम को लेकर पूर्वानुमान

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक पूर्वानुमान में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप को 330 एलेक्टर्स का समर्थन मिल सकता है. यह पूर्वानुमान केविन मैक्लॉग ने जारी किया है. केविन के बारे में कहा जाता है कि वह साल 2006 से ही सटीक पूर्वानुमान लगाते आ रहे हैं.

01:41 November 04

बाइडेन का आह्वान- कमला ! आइए इतिहास रचें

kamala
बाइडेन का आह्वान- कमला आइए इतिहास रचें

जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के टैग करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, आइए इतिहास रचें.

01:38 November 04

ट्रंप के बेटे का ट्वीट, भारत के नक्शे को गलत ढंग से दिखाया

trump son map
ट्रंप के बेटे का ट्वीट, भारत के नक्शे को गलत ढंग से दिखाया

राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अपना अनुमान जाहिक किया है. उन्होंने इसके लिए नक्शों का सहारा लिया है. हालांकि, ट्रंप जूनियर ने भारत के नक्शे को गलत ढंग से पेश किया है. इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया है. इसके अलावा इस नक्शे में पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से भी भारत से अलग दिखाई दे रहे हैं.

01:36 November 04

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पत्नी हिलेरी के साथ की वोटिंग

clinton
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पत्नी हिलेरी के साथ की वोटिंग

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ डेमोक्रेट उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.

00:50 November 04

जीतना आसान है, हारना नहीं है: ट्रंप

ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह हार भी सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज की रात एक महान रात होने जा रही है, लेकिन यह राजनीति है और यह चुनाव है और आप कभी नहीं जानते.' 

ट्रंप ने कहा कि उनका अभियान फ्लोरिडा, एरिजोना और टेक्सास जैसे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने पेन्सिलवेनिया में जीतने को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि 'जीतना आसान है. हारना कभी आसान नहीं होता.'

00:42 November 04

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में भी मतदाताओं को मतदान करते देखा गया. यह डेमोक्रेट्स के लिए मज़बूत स्थान माना जाता है. बाइडेन इस राज्य में फिर से अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस महत्वपूर्ण स्थान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर कब्जा जमाने की कोशिश में हैं.

मतदाता मिशिगन सुप्रीम कोर्ट में सुधार किए जाने को भी तय कर रहे हैं.

सीनेट की दौड़ में डेमोक्रेटिक सेन गैरी पीटर्स दूसरे कार्यकाल पर नजरें गड़ाए हुए हैं. यहां के रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन जेम्स 40 से अधिक वर्षों से अधिक समय में सीनेट में सिर्फ दूसरे रिपब्लिकन बन सकते हैं.

00:27 November 04

क्लाइबर्न का अनुमान

अमेरिकी सदन में तीसरी रैंकिंग वाले डेमोक्रेट जिम क्लाइबर्न ने अनुमान लगाया है कि हाउस की एक दर्जन सीटों पर डेमोक्रेट उम्मीदवारों का कब्जा होगा. उन्होंने दक्षिण कैरोलिना के कोलंबिया में एक मतदान स्थल के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मेरा मानना है कि  डेमोक्रेट्स के लिए यह अच्छी रात होगी.

क्लाइबर्न ने कहा, हाउस पर पकड़ बनाने के संदर्भ में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सीनेट में जीतना अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सीनेट को रिपब्लिकन नियंत्रित करते हैं.

00:25 November 04

कमला हैरिस की अपील- बड़ी संख्या में मतदान करें कैलिफोर्निया के लोग

kamala
कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया में बड़ी संख्या में मतदान की अपील की

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहीं भारतीय मूल की प्रत्याशी कमला हैरिस ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 12 लगभग मिलियन लोग तीन नवंबर से पहले ही मतदान कर चुके हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

00:20 November 04

ट्रंप के बेटे ने कसा तंज, कहा- बाइडेन का अभियान बिखरा

biden
चुनाव को लेकर ट्रंप के बेटे ने बाइडेन पर कसा तंज

अमेरिका में हो रहे मतदान के दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने बाइडेन के अभियान पर तंज कसा है. उन्होंनेे कहा कि बाइडेन का अभियान बिखरता हुआ दिख रहा है.

00:12 November 04

चुनाव में लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए : सीनेटर बर्नी सैंडर्स

sanders
बर्नी सैंडर्स का ट्वीट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि यह चुनाव केवल ट्रंप और बाइडेन के बीच हो रही वोटिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिनायकवाद (authoritarianism)  और लोकतंत्र के बीच स्पर्धा में लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए.

00:05 November 04

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया पहुंचे जो बाइडेन

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया पहुंचे जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से पहले बाइडेन वोट पाने के प्रयास के तहत फिलाडेल्फिया पहुंचे. अपने गृह नगर विलमिंगटन, डेलावेयर जाने के बाद बाइडेन फिलाडेल्फिया पहुंचे.

23:58 November 03

अपने पुराने घर पहुंचे जो बाइडेन

अपने बचपन के घर पहुंचे जो बाइडेन

मतदान के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन फिलाडेल्फिया के स्क्रैंटन में अपने पुराने घर पहुंचे. यहां बाइडेन ने अपना बचपन बिताया है. घर के बाहर उत्साहित समर्थकों ने बाइडेने का स्वागत किया.

बाइडेन ने घर में प्रवेश करने से पहले अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि घर में रहना अच्छा है. 

मतदान के दिन अपने प्रतिद्वंद्वी से बात करने को लेकर बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की है.

22:35 November 03

दिल्ली में हवन

ट्रंप की जीत के लिए दिल्ली में हवन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के आनंद ग्राम लेप्रोसी कॉलोनी के शिव मंदिर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. आपको बताते चलें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव शुरू हो चुके हैं और भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना और हवन आयोजित किए जा रहे हैं. 

22:35 November 03

 कोरोना संक्रमित मतदाता कर सकते हैं मतदान

अमेरिका में कोरोना अभी भी तेजी से फैल रहा है. अमेरिका कोरोना से सबसे प्रभावित देश है. इसलिए अमेरिका में कोरोना संक्रमित मतदाताओं के मतदान के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. इस दौरान संक्रमित मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उन्हे समाजिक दूरी का पालन भी करना होगा. उन्हें वोट डालने से पहले और मतदान के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा.

22:35 November 03

फेसबुक बरत रहा है सतर्कता

फेसबुक ने चुनाव के दिन फेक खबरें और हेरफेर प्रयासों के वास्तविक समय की निगरानी का वादा किया है.

22:01 November 03

ट्रंप और बाइडेन दोनों को जीत की उम्मीद 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन ने मंगलवार को राष्ट्रपति चुनावों में बड़ी जीत का भरोसा जताया है, जहां एक तरफ ट्रंप ने दोबोरा जीत का दावा किया है तो, दूसरी ओर बाइडेन भी अपनी जीत को लेकर आश्वस हैं.

22:01 November 03

मेलानिया ट्रंप ने किया मतदान

मेलानिया ट्रंप ने किया मतदान

फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने पाम बीच में मॉर्टन और बारबरा मंडल रिक्रिएशन सेंटर में वोट डाला.

22:01 November 03

2.5 मिलियन मेल-इन वोट वापस आए

मीडिया के अनुसार पेंसिल्वेनिया के राज्य सचिव कैथी बोकोवर ने कहा है कि 2.5 मिलियन से अधिक मेल-इन और अनुपस्थित वोट वापस आ गए हैं.

21:51 November 03

फिलाडेल्फिया के लिए रवाना हुए बाइडेन

फिलाडेल्फिया के लिए रवाना हुए बाइडेन

मंगलवार को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार अपने गृहनगर स्क्रैंटन पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद कहा और फिर फिलाडेल्फिया जाने के लिए रवाना हुए.

21:51 November 03

चुनाव की निगरानी कर रहे हैं अधिकारी

संघीय अधिकारी वाशिंगटन डीसी के ठीक बाहर एक संचालन केंद्र में देश भर में हो रहे मतदान की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी कड़ी नजर रखी है. होमलैंड सुरक्षा विभाग साइबर-सुरक्षा घटक द्वारा चलाए जा रहे हैं. वहां के अधिकारियों ने कहा कि कोई बड़ी समस्या का पता नहीं चला, लेकिन जनता से सावधान रहने और धैर्य रखने का आग्रह किया.

21:50 November 03

बाइडेन के प्रचार से अधिक संतुष्ट हैं लोग

न्यू गल्लप पोल के अनुसार अधिकतर अमेरिकी ट्रंप के चुनावी अभियान के मुकाबले बाइडेन के अभियान से ज्यादा प्रभावित और संतुष्ट हैं.

द हिल रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी जनता बाइडेन के चुनावी अभियान से संतुष्ट है. जबकि ट्रंप अपने अभियान से केवल 46 प्रतिशत जनता को ही संतुष्ट कर सके हैं. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 55 प्रतिशत अमेरिकी जो खुद को निर्दलीय समझते हैं, वह बाइडेन के अभियान से संतुष्ट हैं.

20:56 November 03

बाइडेन का ट्वीट
बाइडेन का ट्वीट

हम संकटों को दूर कर सकते हैं- बाइडेन

जो बाइडेन ने ट्वीट करते लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम संकटों को दूर कर सकते हैं. हम अपने देश को वापस पा सकते हैं. हम राष्ट्र की आत्मा की लड़ाई जीत सकते हैं. यह सब आज से शुरू होता है.

उन्होंने कहा कि  http://iwillvote.com/locate पर अपने मतदान स्थल की पुष्टि करें और वोट दें. इसे साथ मिलकर करें.

20:55 November 03

मतदान के बाद हो सकती है अशांति

अमेरिका में संघीय कानून एजेंसियां राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम को लेकर संभावित अशांति से निपटने के लिए तैयारी कर रही हैं. द हिल के अनुसार, इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) के भीतर एक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद निरोधी घटक द नेशनल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन सेंटर (NSIC) ने पिछले हफ्ते बेल्टवे के भीतर विरोध प्रदर्शन के बारे में चेतावनी दी.

20:55 November 03

पेन्सिलवेनिया के दौरे पर बाइडेन

जो बाइडेन ने पेन्सिलवेनिया के दो शहरों का दौरा किया

जो बाइडेन अपने गृहनगर स्क्रैंटन और फिलाडेल्फिया में चुनाव प्रचार करेंगें. वह  शहर में मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे. उनके सहयोगियों का कहना है कि उनके पास 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों हासिल करने के लिए कई रास्ते हैं, उनको मिशिगन, विस्कॉन्सिन और पेंसिल्वेनिया में आसानी से जीत मिलेगी.

20:55 November 03

बाइडेन को समर्थन

लैटिनो मतदाताओं को बाइडेन का समर्थन

संयुक्त राज्य अमेरिका में 60 मिलियन से अधिक लैटिनो रहते हैं. उनकी कहानियां और पृष्ठभूमि अलग हैं और उनका वोट राष्ट्रपति चुनाव का फैसला करने में मदद कर सकता है. हाल ही में हुए एक सर्वे मुताबिक इस समुदाय के 59 प्रतिशत पुरुष और 67 फीसदी महिलाएं बाइडेन को समर्थन दे रही हैं.

20:01 November 03

ह्यूस्टन में मतदान शुरू हुआ

ह्यूस्टन में मतदान 

ह्यूस्टन में लोगों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान किया. इस दौरान लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंचे.

20:00 November 03

ट्रंप ने किया जीत का दावा

राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे मतदान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत की आशांका जताई है. ट्रंप ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे लगता है कि हमारी जीत होगी. हमें लगता है कि हम फ्लोरिडा में बहुत बड़ी जीत प्राप्त कर रहे हैं. हमें लगता है कि हम एरिजोना को भी जीत दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम उत्तरी करोलीना में भी अच्छा कर रहे हैं और पेंसिल्वेनिया में भी अच्छा कर रहे हैं, हमें लगता है कि हम जगह अच्छा कर रहे हैं.

19:44 November 03

प्रार्थना के लिए चर्च पहंचे बाइडेन

प्रार्थना के लिए चर्च पहुंचे बाइडेन

चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने डेलावर चर्च पहुंच कर प्राथर्ना की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी जिल भी मौजूद थीं

19:44 November 03

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में मतदाताओं ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए मतदान किया

19:43 November 03

फ्लोरिडा में मतदान शुरू

फ्लोरिडा में मतदान

फ्लोरिडा में मतदान शुरू हो चुका है. लोग अपना मतदान करने के लिए बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

19:43 November 03

गेम चेंजर्स हो सकते हैं ये राज्य

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांटे की टक्कर चल रही है और इस मुकाबले में देश के कुछ राज्य गेम चेंजर का किरदान निभा सकते हैं. इनमें फ्लोरिडा का नाम सबसे ऊपर है, जहां 29 इलेक्टोरल वोट हैं. इसके बाद जॉर्जिया, जहां 16 इलेक्टोरल वोट, न्यू हैम्पशायर चार इलेक्टोरल वोट,  ओहियो 18 वोट और मिशिगन 16 इलेक्टोरल वोट सबसे अहम हैं.

19:25 November 03

हम इस राष्ट्र की आत्मा को ठीक कर सकते हैं: बाइडेन

डेमोक्रेटिक पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लोगों से अपने और अपनी साथी कमला हैरिस पर विश्वास करने का आग्रह करते हुए कहा है कि वह इस राष्ट्र की आत्मा को ठीक कर सकते हैं और वे लोगों को निराश नहीं करेंगे.

19:25 November 03

  व्हाइट हाउस में ठहरे ट्रंप

कोरोना महामारी के दौरान कोविड 19 के खिलाफ महीनों चले प्रचार के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को व्हाइट हाउस में ठहरेंगे . पिछले तीन दिनों में 14 रैलियां आयोजित करने के बादराष्ट्रपति मंगलवार रात एक अभियान पार्टी की मेजबानी करेंगे, जहां सैकड़ों मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

19:10 November 03

चुनावों में जीत का दावा करने वाली पोस्टों पर कार्रवाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी चुनाव में उम्मीदवारों और अभियानों के लिए चेतावनी लेबल लगाने की योजना की रूपरेखा तैयार की है जो आधिकारिक परिणामों से पहले जीत का दावा कर रहे हैं.  

19:05 November 03

चुनाव से पहले ही 100 मिलियन लोगों ने किया मतदान

अमेरिका भर में चुनाव से पहले मतदान का आंकड़ा100 मिलियन के पार हो गया है. एक सर्वेक्षण के अनुसार, चुनाव के दिन होने वाले मतदान से पहले 100 मिलियन से अधिक अमेरिकियों ने देशव्यापी मतदान किया.

19:05 November 03

वोट करने जाते मतदाता

उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में लोगों ने किया मतदान

उत्तरी कैरोलिना के शेर्लोट में लोगों ने मंगलवार सुबह मतदान किया. इस दौरान लोग लंबी कतार में खड़े दिखाई दिए.उत्तरी कैरोलिना तथाकथित स्विंग स्टेट्स में से एक है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच एक करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है.

18:10 November 03

अमेरिकी चुनाव में 270 का खेल

2016 के राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 2.9 मिलियन लोगों ने हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया, लेकिन वह फिर भी हार गईं थीं और ट्रंप को जीत मिली थी, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी संविधान में स्थापित प्रणाली के तहत इलेक्टोरल कॉलेज को जीत लिया था. बता दें कि ह्वाइट हाउस जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों पर जीत चाहिए होती है.

18:10 November 03

वोट करने जाते मतदाता

वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

मंगलवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के फ्रैंक सेन्सिवेरी इंटरमीडिएट स्कूल में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे.  

17:38 November 03

न्यू जर्सी और वर्जीनिया में मतदान केंद्र खुले

मंगलवार की सुबह न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और वर्जीनिया में मतदान केंद्र खोल दिए गए हैं.

17:37 November 03

कमला हैरिस का ट्वीट
कमला हैरिस का ट्वीट

कमला हैरिस की अपील

जारी मतदान के बीच उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, आज चुनाव का दिन है, और देश भर में मतदान स्थल खुलने लगे हैं. मास्क पहनें और http://IWillVote.com पर अपना मतदान स्थान देखें.

17:32 November 03

मशहूर भारतीय-अमेरीकियों ने कमला हैरिस का समर्थन किया

जैसे ही व्हाइट हाउस की दौड़ अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश किया. वैसे ही प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने कमला हैरिस का समर्थन करने का एलान कर दिया. इन लोगों में निर्वाचित अधिकारी, कलाकार, व्यापार और समुदाय के नेता सहित 1100 लोग शामिल हैं.

17:32 November 03

रिकॉर्ड तोड़ होगा मतदान

चुनाव पर्यवेक्षकों के अनुसार अमेरिका में इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हो सकता है, हालांकि इस बात की भी संभावना है कि सबसे अधिक पाने वोट वाले उम्मीदवार विजेता न बन पाएं.

17:16 November 03

डिक्सविले नॉच में बाइडेन ने पांचों वोट जीते 

डेमोक्रेटिक अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने यूएस-कनाडा सीमा से सटे एक छोटे से न्यू हैम्पशायर टाउनशिप में डिक्सविले नॉच में डाले गए सभी पांच वोट जीत लिए हैं.

17:15 November 03

ट्रंप का ट्वीट
ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप ने समर्थकों का कहा शुक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट करते हुए अपने समर्थकों से कहा, आप लोगों का समर्थन के लिए धन्यवाद, मैं तहे दिल से आप लोगों को धन्यवाद कहता हूं. आप शुरू से मेरे समर्थन में हैं और मैं आपको कभी निराश नहीं होने दूंगा. आपकी आशाएं मेरी आशाएं हैं, आपके सपने मेरे सपने हैं, और आपका भविष्य वही है, जिसके लिए मैं हर एक दिन लड़ रहा हूं.

16:48 November 03

डोनाल्ड ट्रंप

एशियाई-अमेरिकी समुदाय का बाइडेन को समर्थन

अमेरिका के एक एशियाई-अमेरिकी रिपब्लिकन समूह ने अपने हजारों सदस्यों को डेमोक्रेट उम्मीदवार के लिए वोट करने को कहा है. इस समूह ने आधिकारिक रूप से जो बाइडेन का समर्थन किया है. इससे पहले 2016 में एशियाई अमेरिकी रिपब्लिकन की राष्ट्रीय समिति ने ट्रंप का समर्थन किया था, लेकिन समूह ने इस साल उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया.

16:48 November 03

बाइडेन को बढ़त

लेटेस्ट रियल क्लियर पॉलिंग के अनुसार डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिइडेन राष्ट्रीय स्तर पर 6.7 प्रतिशत अंकों के साथ ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और एरिजोना सहित शीर्ष चुनावी मैदान वाले राज्यों में केवल 2.8 प्रतिशत अंक की बढ़त हासिल कर सकें हैं . 98 मिलियन से अधिक मतदाता पहले से ही अपना वोट डाल चुके हैं.

ट्रंप- बाइडेन के चुनाव के अलावा प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों और सिनेट की 100 सीटों में से 35 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें एक दर्जन राज्यों और गवर्नर शासित प्रदेशों और लोकल पदों पर चुनाव हो रहे हैं.

16:47 November 03

वर्मोंट में खुले मतदान केंद्र

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह अमेरिकी राज्य वर्मोंट में मतदान केंद्र खोले गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू इंग्लैंड क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र सुबह 5 बजे (स्थानीय समय) पूर्वोत्तर राज्य में खोला गया. राज्य ने 1992 से डेमोक्रेट को वोट दिया है, 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को यहां 56.68 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि तत्कालीन-रिपब्लिकन उम्मीदवार 30.27 प्रतिशत वोट मिले थे.वर्मोंट से पहले, न्यू हैम्पशायर राज्य के दो छोटे शहरों डिक्सविले नॉट और मिल्सफील्ड में पहले मतपत्र मंगलवार को डाले गए थे.

16:20 November 03

बाइडेन का ट्वीट
बाइडेन का ट्वीट

डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के साथ काम करेंगे बाइडेन

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति के रूप में चुने जाते हैं, तो वह डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के साथ मिलकर काम करेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति का काम है. उन्होंने कहा कि मैं एक डेमोक्रेट के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा. मैं डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के साथ काम करूंगा और मैं उन लोगों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा, जो मेरा समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि यह राष्ट्रपति का कर्तव्य है.

15:21 November 03

मतदान करते मतदाता

डिक्सविले नॉच और मिल्सफिल्ड में मतदान

न्यू हैंपशायर के दो छोटे समुदाय राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना मत आधी रात के बाद डालते हैं, इनमें से एक शख्स को इस परंपरा को निभाते हुए इस बार 60 साल हो जाएंगे.

कनाडा की सीमा के निकट डिक्सविले नॉच में नतीजे पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के पक्ष में एक तरफा थे, जिन्हें कस्बे के पांच वोट मिले. यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मिल्सफील्ड में बाइडेन के पांच मतों के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मत हासिल किए.

डिक्सविले नॉच में कस्बे के संचालक टॉम टिलोट्सन ने पिछले हफ्ते कहा कि आम तौर पर यहां बड़ा भोज होता है और मतदान देखने के लिए इस छोटी जगह पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जुटते हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी की वजह से यह संभव नहीं है. इस बार नवंबर 1960 में शुरू हुई परंपरा की 60वीं वर्षगांठ मनाना भी मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा, '60 साल- और दुर्भाग्य देखिये, हम इसका जश्न भी नहीं मना सकते.'

आधी रात को मतदान करने वाले तीसरे समुदाय, हार्ट्स लोकेशन, ने कोरोना वायरस से जुड़े खतरों के मद्देनजर इस साल चुनावों से जुड़ी इस परंपरा को स्थगित कर दिया है. उसने मंगलवार को दिन में 11 बजे से शाम सात बजे तक मतदान का फैसला किया है.

14:51 November 03

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 लाइव-

वॉशिंगटन : अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव शुरू हो चुका है. अमेरिका के न्यू हैंपशायर में पहला वोट डाला गया है.  

वहां के 50 फीसदी मतदाता पहले ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर चुके हैं, जिन मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान नहीं किया है, वे आज मतदान करेंगे.

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके जो बाइडेन उम्मीदवार हैं.

चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई है. खुफिया सेवा ने व्हाइट हाउस को किले में तब्दील कर दिया है. राष्ट्रपति के आवास के परिसर के चारों ओर एक अस्थायी ऊंची दीवार बना दी गई है.  

हिंसा की आशंका को लेकर प्रमुख बाजारों और अन्य प्रतिष्ठानों की विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

06:47 November 04

ट्रंप की स्थिति में सुधार - 37 एलेक्टोरल वोट जीते

बीबीसी से मिले मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक ट्रंप ने 37 एलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं. बाइडेन 44 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं.

06:26 November 04

समाचार एजेंसी बीबीसी के मुताबिक बाइडेन को 44 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 26 वोट

  • फ्लोरिडा के 14 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेट कैथी कैस्टर ने दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट वैल डेमिंग्स फ्लोरिडा के 10 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट दोबारा जीते.
  • केंटकी के चौथे कांग्रेसनल जिले में रिपब्लिकन थॉमस मैसी दोबारा जीते.
  • ओहियो के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेट जॉयस बीट्टी ने दोबारा जीत हासिल की.

06:21 November 04

वर्जीनिया में जो बाइडेन की जीत

  • रिपब्लिकन शेली मूर कैपिटो ने वेस्ट वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन ब्रेट गुथरी ने केंटकी के दूसरे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट टेड देच ने फ्लोरिडा के 22 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट अल लॉसन ने फ्लोरिडा के 5 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन जॉन रदरफोर्ड फ्लोरिडा के चौथे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन जिम बैंक्स ने इंडियाना के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.

06:06 November 04

डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल की

  • इंडियाना में गवर्नर के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार एरिक होलकोम्ब जीतता है.
  • डेमोक्रेट उम्मीदवार मार्क वार्नर ने वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए दोबारा जीते.
  • केंटकी के एक कांग्रेसी जिले में अमेरिकी हाउस में रिपब्लिकन जेम्स कॉमर दोबारा जीते.
  • डेमोक्रेट पीटर वेल्च ने वर्मोंट के 1 कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी घराने के लिए दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन बायरन डोनाल्ड्स ने फ्लोरिडा के 19 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में यू.एस. हाउस से चुनाव जीता.
  • रिपब्लिकन बिल पोसी ने फ्लोरिडा के 8 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीते.
  • डेमोक्रेटिक अलसी हेस्टिंग्स ने फ्लोरिडा के 20 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीते.
  • डेमोक्रेट डेबी वास्समैन शुल्त्स ने फ्लोरिडा के 23 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में यू.एस. हाउस के लिए दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन जिम जस्टिस ने वेस्ट वर्जीनिया में गवर्नर के लिए दोबारा जीते.

05:56 November 04

वर्मोंट में जो बाइडेन की जीत, केंटकी में ट्रंप को सफलता

अमेरिकी चुनाव परिणाम जारी कर रही समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने वर्मोंट में जीत दर्ज की है. उनके निर्वाचक मंडल में तीन वोट हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने केंटकी जीता

एपी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार और वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ने केंटकी में जीत हासिल की है. उनके निर्वाचक मंडल में आठ वोट हैं.

05:52 November 04

एक सदी में सबसे ज्यादा मतदान का गवाह बना अमेरिका

साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के बीच हो रहा चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक बनता दिख रहा है. कोरोना महामारी के बीच हुए इस चुनाव में सदी का सबसे ज्यादा मतदान होने का संकेत मिला है.

बाइडेन-ट्रंप के चुनाव में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि देश में पिछले सदी में हुए चुनाव की तुलना में अधिक है. अनुमान के मुताबिक 160 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

जो बाइडेन ने मतदान केंद्रों पर अधिक मतदाताओं को लाने के लिए अंतिम दिन भी से प्रचार करते दिखे.

05:49 November 04

केंटकी और इंडियाना में मतदान खत्म होने की खबरें

अमेरिकी राज्य केंटकी और इंडियाना में मतदान खत्म होने की खबरें सामने आने के बाद सीनेट और गवर्नर का पहला परिणाम भी सामने आया है.

  • डेमोक्रेट मार्क वार्नर ने वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए फिर से चुनाव जीता.
  • रिपब्लिकन एरिक होलकोम्ब ने इंडियाना में गवर्नर के लिए फिर से चुनाव जीता.

05:03 November 04

जीत के प्रति आश्वस्त हैं ट्रंप

ट्रंप ने एक ट्वीट में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होने का भाव जाहिर किया. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन को पूरे देश में अच्छा समर्थन मिल रहा है.

04:57 November 04

अंतिम दौर में मतदान, बाइडेन आशावान

बाइडेन का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान मतदान अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है. इसी बीच लोगों के समर्थन को लेकर जो बाइडेन 'आशावान' हैं. बाइडेन चुनाव के परिणाम के बारे में कोई भविष्यवाणी करने से बचते दिखे.

विलिंगटन के एक सामुदायिक केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, बाइडेन ने कहा कि वह चुनावी रात के संबध में भविष्यवाणियां करने के बारे में 'अंधविश्वासी' हैं, लेकिन उन्हें सकारात्मक परिणाम की 'उम्मीद' है. उन्होंने कहा कि जॉर्जिया, फ्लोरिडा जैसे स्थानों में युवा लोगों, महिलाओं और पुराने अफ्रीकी अमेरिकी मतदाताओं के बीच 'भारी मतदान' की खबरें सामने आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि चीजें अच्छी तरह से हो रही हैं, मुझे समर्थन भी मिल रहा है, लेकिन अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा.

बाइडेन ने स्वीकार किया कि यह अनिश्चित है, ऐसा इसलिए क्योंकि कितने राज्यों में मतदान हो रहे हैं, यह अहम है.

04:18 November 04

वर्मोंट के रिपब्लिकन गवर्नर ने बाइडेन को वोट दिया

वर्मोंट के गवर्नर फिल स्कॉट ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के लिए मतदान किया. इसी के साथ वह डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान करने वाले राष्ट्र के पहले रिपब्लिकन गवर्नर बन गए.

वर्मोंट के रिपब्लिकन गवर्नर स्कॉट ने अपने गृहनगर बर्लिन में  मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी डेमोक्रेट के लिए मतदान नहीं किया. 

स्कॉट ने कहा, 'जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मैंने राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन नहीं किया था. मैं उन्हें वोट नहीं देने जा रहा था.' उन्होंने कहा, 'मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि मेरे लिए सिर्फ वोट न देना ही काफी नहीं था. मुझे ट्रंप के खिलाफ वोट करना था.'

04:10 November 04

वोटरों को 'घर पर रहने' की चेतावनी वाले कॉल, एफबीआई कर रही जांच

राष्ट्रपति चुनाव के दिन अमेरिका में कुछ रोबोकॉल्स किए जाने की खबरें सामने आई हैं. इन कॉल्स में लोगों को कथित रुप से घरों में ही रहने को कहा गया.

अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) इन कॉल्स की जांच कर रहा है. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कॉल लोगों को मतदान ने करने के लिए हतोत्साहित करने की कोशिश के तहत किया जाते हैं.

होमलैंड सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संक्षिप्त कॉल में एक कम्प्यूटरीकृत महिला की आवाज सुनी गई. इसमें चुनाव का कोई उल्लेख नहीं किया गया.

हालांकि, रोबो कॉल के संबंध में कैनसस सिटी निवासी डान डौटी के अनुसार विवरण और समय की कमी थी, लेकिन संदेश स्पष्ट था.

04:01 November 04

दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि के कोई संकेत नहीं

अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी चुनाव में अब तक सामान्य तकनीकी गड़बड़ियां और कुछ सामान्य मुद्दे सामने आए हैं. हालांकि, एजेंसी ने किसी भी दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि स्पष्ट संकेत मिलने से इनकार किया है.

एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि परिणाम के समय स्थानीय और राज्य चुनाव प्रणाली में समस्याएं सामने आ सकती हैं, लेकिन सबसे अधिक संभावित कारण कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग होगा क्योंकि लोग परिणामों की जांच करने के लिए अनुमानित से अधिक संख्या में वेबसाइट्स का प्रयोग करते हैं.

03:49 November 04

चुनाव के दिन हो राष्ट्रीय अवकाश : सैंडर्स

sanders
बर्नी सैंडर्स का ट्वीट

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने एक ट्वीट कर कहा राष्ट्रपति चुनाव के दिन राष्ट्रीय अवकाश होना चाहिए.

03:40 November 04

वोट करने का अंतिम अवसर, खतरे में लोकतंत्र : बाइडेन

biden
बाइडेन का ट्वीट

बाइडेन ने अमेरिका के लोगों से कहा कि अमेरिका का लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने लोगों से ट्वीट कर कहा कि आज आपकी आवाज सुने जाने का अंतिम मौका है. यह वोट करने का अंतिम अवसर है.

02:55 November 04

जो बाइडेन की पत्नी का बयान

जो बाइडेन की पत्नी का बयान

मतदान के दिन फ्लोरिडा में जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन ने कहा कि बाइडेन सभी के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस और बाइडेन का साथ देने पर सब कुछ संभव बनाया जा सकता है. उन्होंने मौजूद जनता से पूछा, क्या आप डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने के लिए तैयार हैं कि आप हार चुके हैं. 

02:50 November 04

चार वर्षों से था आज के दिन का इंतजार, सब कुछ दांव पर : कमला हैरिस

चुनावों को लेकर कमला हैरिस का बयान

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहीं कमला हैरिस ने कहा है कि इस चुनाव का पिछले चार वर्षों से इंतजार था. उन्होंने कहा कि आज अमेरिका का सब कुछ दांव पर लगा हुआ है. उन्होंने मिशीगन में वोटर्स से संवाद करते हुए कहा कि अमेरिका में नस्लीय भेदभाव खत्म करने को लेकर लंबे समय से विचार किया जा रहा है.

कमला हैरिस ने कहा कि आज हमारे पास मौका है, हमारे हाथों में ताकत है. उन्होंने कहा कि बाइडेन अमेरिकी इतिहास को समझते हैं, इसलिए उनके अंदर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' जैसे अभियान को समर्थन देने का साहस है.

02:45 November 04

डेमोक्रेट्स को बहुमत मिलने का यकीन : स्पीकर नैंसी पेलोसी

चुनाव परिणामों को लेकर स्पीकर नैंसी पेलोसी

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के पास बहुमत बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव स्पष्ट रूप से डर और आशा के बीच में किसी एक को चुनने का है. 

बता दें कि पेलोसी कैलिफोर्निया की डेमोक्रेट सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अमेरिका की आत्मा को वापस लाने का चुनाव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बाइडेन ह्वाइट हाउस की दौड़ में ट्रंप को पछाड़ने में सफल होंगे.

02:41 November 04

बाइडेन ने अमेरिका की अखंडता का वादा किया

बाइडेन ने अमेरिका की अखंडता का वादा किया

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया में जो बाइडेन ने अपने समर्थकों के बीच कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में कोई भी इलाका ब्लू या रेड के रूप में नहीं, बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के रूप में जाना जाएगा.

02:37 November 04

ट्रंप को 330 एलेक्टर्स का साथ, बाइडेन 200 के करीब : परिणाम पूर्वानुमान

america
चुनाव परिणाम को लेकर पूर्वानुमान

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक पूर्वानुमान में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप को 330 एलेक्टर्स का समर्थन मिल सकता है. यह पूर्वानुमान केविन मैक्लॉग ने जारी किया है. केविन के बारे में कहा जाता है कि वह साल 2006 से ही सटीक पूर्वानुमान लगाते आ रहे हैं.

01:41 November 04

बाइडेन का आह्वान- कमला ! आइए इतिहास रचें

kamala
बाइडेन का आह्वान- कमला आइए इतिहास रचें

जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के टैग करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, आइए इतिहास रचें.

01:38 November 04

ट्रंप के बेटे का ट्वीट, भारत के नक्शे को गलत ढंग से दिखाया

trump son map
ट्रंप के बेटे का ट्वीट, भारत के नक्शे को गलत ढंग से दिखाया

राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अपना अनुमान जाहिक किया है. उन्होंने इसके लिए नक्शों का सहारा लिया है. हालांकि, ट्रंप जूनियर ने भारत के नक्शे को गलत ढंग से पेश किया है. इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया है. इसके अलावा इस नक्शे में पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से भी भारत से अलग दिखाई दे रहे हैं.

01:36 November 04

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पत्नी हिलेरी के साथ की वोटिंग

clinton
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पत्नी हिलेरी के साथ की वोटिंग

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ डेमोक्रेट उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.

00:50 November 04

जीतना आसान है, हारना नहीं है: ट्रंप

ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह हार भी सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज की रात एक महान रात होने जा रही है, लेकिन यह राजनीति है और यह चुनाव है और आप कभी नहीं जानते.' 

ट्रंप ने कहा कि उनका अभियान फ्लोरिडा, एरिजोना और टेक्सास जैसे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने पेन्सिलवेनिया में जीतने को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि 'जीतना आसान है. हारना कभी आसान नहीं होता.'

00:42 November 04

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में भी मतदाताओं को मतदान करते देखा गया. यह डेमोक्रेट्स के लिए मज़बूत स्थान माना जाता है. बाइडेन इस राज्य में फिर से अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस महत्वपूर्ण स्थान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर कब्जा जमाने की कोशिश में हैं.

मतदाता मिशिगन सुप्रीम कोर्ट में सुधार किए जाने को भी तय कर रहे हैं.

सीनेट की दौड़ में डेमोक्रेटिक सेन गैरी पीटर्स दूसरे कार्यकाल पर नजरें गड़ाए हुए हैं. यहां के रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन जेम्स 40 से अधिक वर्षों से अधिक समय में सीनेट में सिर्फ दूसरे रिपब्लिकन बन सकते हैं.

00:27 November 04

क्लाइबर्न का अनुमान

अमेरिकी सदन में तीसरी रैंकिंग वाले डेमोक्रेट जिम क्लाइबर्न ने अनुमान लगाया है कि हाउस की एक दर्जन सीटों पर डेमोक्रेट उम्मीदवारों का कब्जा होगा. उन्होंने दक्षिण कैरोलिना के कोलंबिया में एक मतदान स्थल के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मेरा मानना है कि  डेमोक्रेट्स के लिए यह अच्छी रात होगी.

क्लाइबर्न ने कहा, हाउस पर पकड़ बनाने के संदर्भ में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सीनेट में जीतना अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सीनेट को रिपब्लिकन नियंत्रित करते हैं.

00:25 November 04

कमला हैरिस की अपील- बड़ी संख्या में मतदान करें कैलिफोर्निया के लोग

kamala
कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया में बड़ी संख्या में मतदान की अपील की

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहीं भारतीय मूल की प्रत्याशी कमला हैरिस ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 12 लगभग मिलियन लोग तीन नवंबर से पहले ही मतदान कर चुके हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

00:20 November 04

ट्रंप के बेटे ने कसा तंज, कहा- बाइडेन का अभियान बिखरा

biden
चुनाव को लेकर ट्रंप के बेटे ने बाइडेन पर कसा तंज

अमेरिका में हो रहे मतदान के दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने बाइडेन के अभियान पर तंज कसा है. उन्होंनेे कहा कि बाइडेन का अभियान बिखरता हुआ दिख रहा है.

00:12 November 04

चुनाव में लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए : सीनेटर बर्नी सैंडर्स

sanders
बर्नी सैंडर्स का ट्वीट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि यह चुनाव केवल ट्रंप और बाइडेन के बीच हो रही वोटिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिनायकवाद (authoritarianism)  और लोकतंत्र के बीच स्पर्धा में लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए.

00:05 November 04

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया पहुंचे जो बाइडेन

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया पहुंचे जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से पहले बाइडेन वोट पाने के प्रयास के तहत फिलाडेल्फिया पहुंचे. अपने गृह नगर विलमिंगटन, डेलावेयर जाने के बाद बाइडेन फिलाडेल्फिया पहुंचे.

23:58 November 03

अपने पुराने घर पहुंचे जो बाइडेन

अपने बचपन के घर पहुंचे जो बाइडेन

मतदान के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन फिलाडेल्फिया के स्क्रैंटन में अपने पुराने घर पहुंचे. यहां बाइडेन ने अपना बचपन बिताया है. घर के बाहर उत्साहित समर्थकों ने बाइडेने का स्वागत किया.

बाइडेन ने घर में प्रवेश करने से पहले अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि घर में रहना अच्छा है. 

मतदान के दिन अपने प्रतिद्वंद्वी से बात करने को लेकर बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की है.

22:35 November 03

दिल्ली में हवन

ट्रंप की जीत के लिए दिल्ली में हवन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के आनंद ग्राम लेप्रोसी कॉलोनी के शिव मंदिर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. आपको बताते चलें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव शुरू हो चुके हैं और भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना और हवन आयोजित किए जा रहे हैं. 

22:35 November 03

 कोरोना संक्रमित मतदाता कर सकते हैं मतदान

अमेरिका में कोरोना अभी भी तेजी से फैल रहा है. अमेरिका कोरोना से सबसे प्रभावित देश है. इसलिए अमेरिका में कोरोना संक्रमित मतदाताओं के मतदान के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. इस दौरान संक्रमित मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उन्हे समाजिक दूरी का पालन भी करना होगा. उन्हें वोट डालने से पहले और मतदान के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा.

22:35 November 03

फेसबुक बरत रहा है सतर्कता

फेसबुक ने चुनाव के दिन फेक खबरें और हेरफेर प्रयासों के वास्तविक समय की निगरानी का वादा किया है.

22:01 November 03

ट्रंप और बाइडेन दोनों को जीत की उम्मीद 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन ने मंगलवार को राष्ट्रपति चुनावों में बड़ी जीत का भरोसा जताया है, जहां एक तरफ ट्रंप ने दोबोरा जीत का दावा किया है तो, दूसरी ओर बाइडेन भी अपनी जीत को लेकर आश्वस हैं.

22:01 November 03

मेलानिया ट्रंप ने किया मतदान

मेलानिया ट्रंप ने किया मतदान

फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने पाम बीच में मॉर्टन और बारबरा मंडल रिक्रिएशन सेंटर में वोट डाला.

22:01 November 03

2.5 मिलियन मेल-इन वोट वापस आए

मीडिया के अनुसार पेंसिल्वेनिया के राज्य सचिव कैथी बोकोवर ने कहा है कि 2.5 मिलियन से अधिक मेल-इन और अनुपस्थित वोट वापस आ गए हैं.

21:51 November 03

फिलाडेल्फिया के लिए रवाना हुए बाइडेन

फिलाडेल्फिया के लिए रवाना हुए बाइडेन

मंगलवार को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार अपने गृहनगर स्क्रैंटन पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद कहा और फिर फिलाडेल्फिया जाने के लिए रवाना हुए.

21:51 November 03

चुनाव की निगरानी कर रहे हैं अधिकारी

संघीय अधिकारी वाशिंगटन डीसी के ठीक बाहर एक संचालन केंद्र में देश भर में हो रहे मतदान की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी कड़ी नजर रखी है. होमलैंड सुरक्षा विभाग साइबर-सुरक्षा घटक द्वारा चलाए जा रहे हैं. वहां के अधिकारियों ने कहा कि कोई बड़ी समस्या का पता नहीं चला, लेकिन जनता से सावधान रहने और धैर्य रखने का आग्रह किया.

21:50 November 03

बाइडेन के प्रचार से अधिक संतुष्ट हैं लोग

न्यू गल्लप पोल के अनुसार अधिकतर अमेरिकी ट्रंप के चुनावी अभियान के मुकाबले बाइडेन के अभियान से ज्यादा प्रभावित और संतुष्ट हैं.

द हिल रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी जनता बाइडेन के चुनावी अभियान से संतुष्ट है. जबकि ट्रंप अपने अभियान से केवल 46 प्रतिशत जनता को ही संतुष्ट कर सके हैं. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 55 प्रतिशत अमेरिकी जो खुद को निर्दलीय समझते हैं, वह बाइडेन के अभियान से संतुष्ट हैं.

20:56 November 03

बाइडेन का ट्वीट
बाइडेन का ट्वीट

हम संकटों को दूर कर सकते हैं- बाइडेन

जो बाइडेन ने ट्वीट करते लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम संकटों को दूर कर सकते हैं. हम अपने देश को वापस पा सकते हैं. हम राष्ट्र की आत्मा की लड़ाई जीत सकते हैं. यह सब आज से शुरू होता है.

उन्होंने कहा कि  http://iwillvote.com/locate पर अपने मतदान स्थल की पुष्टि करें और वोट दें. इसे साथ मिलकर करें.

20:55 November 03

मतदान के बाद हो सकती है अशांति

अमेरिका में संघीय कानून एजेंसियां राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम को लेकर संभावित अशांति से निपटने के लिए तैयारी कर रही हैं. द हिल के अनुसार, इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) के भीतर एक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद निरोधी घटक द नेशनल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन सेंटर (NSIC) ने पिछले हफ्ते बेल्टवे के भीतर विरोध प्रदर्शन के बारे में चेतावनी दी.

20:55 November 03

पेन्सिलवेनिया के दौरे पर बाइडेन

जो बाइडेन ने पेन्सिलवेनिया के दो शहरों का दौरा किया

जो बाइडेन अपने गृहनगर स्क्रैंटन और फिलाडेल्फिया में चुनाव प्रचार करेंगें. वह  शहर में मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे. उनके सहयोगियों का कहना है कि उनके पास 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों हासिल करने के लिए कई रास्ते हैं, उनको मिशिगन, विस्कॉन्सिन और पेंसिल्वेनिया में आसानी से जीत मिलेगी.

20:55 November 03

बाइडेन को समर्थन

लैटिनो मतदाताओं को बाइडेन का समर्थन

संयुक्त राज्य अमेरिका में 60 मिलियन से अधिक लैटिनो रहते हैं. उनकी कहानियां और पृष्ठभूमि अलग हैं और उनका वोट राष्ट्रपति चुनाव का फैसला करने में मदद कर सकता है. हाल ही में हुए एक सर्वे मुताबिक इस समुदाय के 59 प्रतिशत पुरुष और 67 फीसदी महिलाएं बाइडेन को समर्थन दे रही हैं.

20:01 November 03

ह्यूस्टन में मतदान शुरू हुआ

ह्यूस्टन में मतदान 

ह्यूस्टन में लोगों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान किया. इस दौरान लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंचे.

20:00 November 03

ट्रंप ने किया जीत का दावा

राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे मतदान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत की आशांका जताई है. ट्रंप ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे लगता है कि हमारी जीत होगी. हमें लगता है कि हम फ्लोरिडा में बहुत बड़ी जीत प्राप्त कर रहे हैं. हमें लगता है कि हम एरिजोना को भी जीत दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम उत्तरी करोलीना में भी अच्छा कर रहे हैं और पेंसिल्वेनिया में भी अच्छा कर रहे हैं, हमें लगता है कि हम जगह अच्छा कर रहे हैं.

19:44 November 03

प्रार्थना के लिए चर्च पहंचे बाइडेन

प्रार्थना के लिए चर्च पहुंचे बाइडेन

चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने डेलावर चर्च पहुंच कर प्राथर्ना की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी जिल भी मौजूद थीं

19:44 November 03

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में मतदान

मिशिगन में मतदाताओं ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए मतदान किया

19:43 November 03

फ्लोरिडा में मतदान शुरू

फ्लोरिडा में मतदान

फ्लोरिडा में मतदान शुरू हो चुका है. लोग अपना मतदान करने के लिए बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

19:43 November 03

गेम चेंजर्स हो सकते हैं ये राज्य

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांटे की टक्कर चल रही है और इस मुकाबले में देश के कुछ राज्य गेम चेंजर का किरदान निभा सकते हैं. इनमें फ्लोरिडा का नाम सबसे ऊपर है, जहां 29 इलेक्टोरल वोट हैं. इसके बाद जॉर्जिया, जहां 16 इलेक्टोरल वोट, न्यू हैम्पशायर चार इलेक्टोरल वोट,  ओहियो 18 वोट और मिशिगन 16 इलेक्टोरल वोट सबसे अहम हैं.

19:25 November 03

हम इस राष्ट्र की आत्मा को ठीक कर सकते हैं: बाइडेन

डेमोक्रेटिक पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लोगों से अपने और अपनी साथी कमला हैरिस पर विश्वास करने का आग्रह करते हुए कहा है कि वह इस राष्ट्र की आत्मा को ठीक कर सकते हैं और वे लोगों को निराश नहीं करेंगे.

19:25 November 03

  व्हाइट हाउस में ठहरे ट्रंप

कोरोना महामारी के दौरान कोविड 19 के खिलाफ महीनों चले प्रचार के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को व्हाइट हाउस में ठहरेंगे . पिछले तीन दिनों में 14 रैलियां आयोजित करने के बादराष्ट्रपति मंगलवार रात एक अभियान पार्टी की मेजबानी करेंगे, जहां सैकड़ों मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

19:10 November 03

चुनावों में जीत का दावा करने वाली पोस्टों पर कार्रवाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी चुनाव में उम्मीदवारों और अभियानों के लिए चेतावनी लेबल लगाने की योजना की रूपरेखा तैयार की है जो आधिकारिक परिणामों से पहले जीत का दावा कर रहे हैं.  

19:05 November 03

चुनाव से पहले ही 100 मिलियन लोगों ने किया मतदान

अमेरिका भर में चुनाव से पहले मतदान का आंकड़ा100 मिलियन के पार हो गया है. एक सर्वेक्षण के अनुसार, चुनाव के दिन होने वाले मतदान से पहले 100 मिलियन से अधिक अमेरिकियों ने देशव्यापी मतदान किया.

19:05 November 03

वोट करने जाते मतदाता

उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में लोगों ने किया मतदान

उत्तरी कैरोलिना के शेर्लोट में लोगों ने मंगलवार सुबह मतदान किया. इस दौरान लोग लंबी कतार में खड़े दिखाई दिए.उत्तरी कैरोलिना तथाकथित स्विंग स्टेट्स में से एक है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच एक करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है.

18:10 November 03

अमेरिकी चुनाव में 270 का खेल

2016 के राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 2.9 मिलियन लोगों ने हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया, लेकिन वह फिर भी हार गईं थीं और ट्रंप को जीत मिली थी, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी संविधान में स्थापित प्रणाली के तहत इलेक्टोरल कॉलेज को जीत लिया था. बता दें कि ह्वाइट हाउस जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों पर जीत चाहिए होती है.

18:10 November 03

वोट करने जाते मतदाता

वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

मंगलवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के फ्रैंक सेन्सिवेरी इंटरमीडिएट स्कूल में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे.  

17:38 November 03

न्यू जर्सी और वर्जीनिया में मतदान केंद्र खुले

मंगलवार की सुबह न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और वर्जीनिया में मतदान केंद्र खोल दिए गए हैं.

17:37 November 03

कमला हैरिस का ट्वीट
कमला हैरिस का ट्वीट

कमला हैरिस की अपील

जारी मतदान के बीच उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, आज चुनाव का दिन है, और देश भर में मतदान स्थल खुलने लगे हैं. मास्क पहनें और http://IWillVote.com पर अपना मतदान स्थान देखें.

17:32 November 03

मशहूर भारतीय-अमेरीकियों ने कमला हैरिस का समर्थन किया

जैसे ही व्हाइट हाउस की दौड़ अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश किया. वैसे ही प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने कमला हैरिस का समर्थन करने का एलान कर दिया. इन लोगों में निर्वाचित अधिकारी, कलाकार, व्यापार और समुदाय के नेता सहित 1100 लोग शामिल हैं.

17:32 November 03

रिकॉर्ड तोड़ होगा मतदान

चुनाव पर्यवेक्षकों के अनुसार अमेरिका में इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हो सकता है, हालांकि इस बात की भी संभावना है कि सबसे अधिक पाने वोट वाले उम्मीदवार विजेता न बन पाएं.

17:16 November 03

डिक्सविले नॉच में बाइडेन ने पांचों वोट जीते 

डेमोक्रेटिक अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने यूएस-कनाडा सीमा से सटे एक छोटे से न्यू हैम्पशायर टाउनशिप में डिक्सविले नॉच में डाले गए सभी पांच वोट जीत लिए हैं.

17:15 November 03

ट्रंप का ट्वीट
ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप ने समर्थकों का कहा शुक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट करते हुए अपने समर्थकों से कहा, आप लोगों का समर्थन के लिए धन्यवाद, मैं तहे दिल से आप लोगों को धन्यवाद कहता हूं. आप शुरू से मेरे समर्थन में हैं और मैं आपको कभी निराश नहीं होने दूंगा. आपकी आशाएं मेरी आशाएं हैं, आपके सपने मेरे सपने हैं, और आपका भविष्य वही है, जिसके लिए मैं हर एक दिन लड़ रहा हूं.

16:48 November 03

डोनाल्ड ट्रंप

एशियाई-अमेरिकी समुदाय का बाइडेन को समर्थन

अमेरिका के एक एशियाई-अमेरिकी रिपब्लिकन समूह ने अपने हजारों सदस्यों को डेमोक्रेट उम्मीदवार के लिए वोट करने को कहा है. इस समूह ने आधिकारिक रूप से जो बाइडेन का समर्थन किया है. इससे पहले 2016 में एशियाई अमेरिकी रिपब्लिकन की राष्ट्रीय समिति ने ट्रंप का समर्थन किया था, लेकिन समूह ने इस साल उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया.

16:48 November 03

बाइडेन को बढ़त

लेटेस्ट रियल क्लियर पॉलिंग के अनुसार डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिइडेन राष्ट्रीय स्तर पर 6.7 प्रतिशत अंकों के साथ ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और एरिजोना सहित शीर्ष चुनावी मैदान वाले राज्यों में केवल 2.8 प्रतिशत अंक की बढ़त हासिल कर सकें हैं . 98 मिलियन से अधिक मतदाता पहले से ही अपना वोट डाल चुके हैं.

ट्रंप- बाइडेन के चुनाव के अलावा प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों और सिनेट की 100 सीटों में से 35 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें एक दर्जन राज्यों और गवर्नर शासित प्रदेशों और लोकल पदों पर चुनाव हो रहे हैं.

16:47 November 03

वर्मोंट में खुले मतदान केंद्र

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह अमेरिकी राज्य वर्मोंट में मतदान केंद्र खोले गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू इंग्लैंड क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र सुबह 5 बजे (स्थानीय समय) पूर्वोत्तर राज्य में खोला गया. राज्य ने 1992 से डेमोक्रेट को वोट दिया है, 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को यहां 56.68 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि तत्कालीन-रिपब्लिकन उम्मीदवार 30.27 प्रतिशत वोट मिले थे.वर्मोंट से पहले, न्यू हैम्पशायर राज्य के दो छोटे शहरों डिक्सविले नॉट और मिल्सफील्ड में पहले मतपत्र मंगलवार को डाले गए थे.

16:20 November 03

बाइडेन का ट्वीट
बाइडेन का ट्वीट

डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के साथ काम करेंगे बाइडेन

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति के रूप में चुने जाते हैं, तो वह डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के साथ मिलकर काम करेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति का काम है. उन्होंने कहा कि मैं एक डेमोक्रेट के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा. मैं डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के साथ काम करूंगा और मैं उन लोगों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा, जो मेरा समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि यह राष्ट्रपति का कर्तव्य है.

15:21 November 03

मतदान करते मतदाता

डिक्सविले नॉच और मिल्सफिल्ड में मतदान

न्यू हैंपशायर के दो छोटे समुदाय राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना मत आधी रात के बाद डालते हैं, इनमें से एक शख्स को इस परंपरा को निभाते हुए इस बार 60 साल हो जाएंगे.

कनाडा की सीमा के निकट डिक्सविले नॉच में नतीजे पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के पक्ष में एक तरफा थे, जिन्हें कस्बे के पांच वोट मिले. यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मिल्सफील्ड में बाइडेन के पांच मतों के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मत हासिल किए.

डिक्सविले नॉच में कस्बे के संचालक टॉम टिलोट्सन ने पिछले हफ्ते कहा कि आम तौर पर यहां बड़ा भोज होता है और मतदान देखने के लिए इस छोटी जगह पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जुटते हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी की वजह से यह संभव नहीं है. इस बार नवंबर 1960 में शुरू हुई परंपरा की 60वीं वर्षगांठ मनाना भी मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा, '60 साल- और दुर्भाग्य देखिये, हम इसका जश्न भी नहीं मना सकते.'

आधी रात को मतदान करने वाले तीसरे समुदाय, हार्ट्स लोकेशन, ने कोरोना वायरस से जुड़े खतरों के मद्देनजर इस साल चुनावों से जुड़ी इस परंपरा को स्थगित कर दिया है. उसने मंगलवार को दिन में 11 बजे से शाम सात बजे तक मतदान का फैसला किया है.

14:51 November 03

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 लाइव-

वॉशिंगटन : अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव शुरू हो चुका है. अमेरिका के न्यू हैंपशायर में पहला वोट डाला गया है.  

वहां के 50 फीसदी मतदाता पहले ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर चुके हैं, जिन मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान नहीं किया है, वे आज मतदान करेंगे.

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके जो बाइडेन उम्मीदवार हैं.

चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई है. खुफिया सेवा ने व्हाइट हाउस को किले में तब्दील कर दिया है. राष्ट्रपति के आवास के परिसर के चारों ओर एक अस्थायी ऊंची दीवार बना दी गई है.  

हिंसा की आशंका को लेकर प्रमुख बाजारों और अन्य प्रतिष्ठानों की विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Last Updated : Nov 4, 2020, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.