वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेट से पारित तिब्बती नीति और सहायता अधिनियम (टीपीएसए) 2020 पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ट्रंप ने रविवार (स्थानीय समय) को तिब्बत और दलाई लामा के समर्थन में लाए गए इस ऐतिहासिक अधिनियम को मंजूरी दी.
बता दें कि अमेरिकी सीनेट ने पिछले हफ्ते निर्वासित तिब्बती सरकार के समर्थन में सर्वसम्मति से तिब्बती नीति और सहायता अधिनियम- 2020 को पारित किया था. यह अधिनियम मई से सीनेट की विदेश संबंध समिति में अटका हुआ था.
यह अधिनियम चीन द्वारा स्वयं दलाई लामा को स्थापित करने पर रोक लगाएगा.
टीपीएसए कानून बनने के बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के अध्यक्ष लोबसांग सांगे ने ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ओम्निबस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसका मतलब है कि तिब्बती नीति और सहायता अधिनियम- 2020 अब कानून बन गया है.