वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका टिकटॉक सहित अन्य चीनी सोशल मीडिया एप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. पोम्पियो ने कहा, 'हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि लोगों के सेलफोन में चीनी एप के संबंध में यह कुछ ऐसा है 'जिस पर हम विचार कर रहे हैं.'
भारत ने पहले ही टिकटॉक सहित 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पोम्पिओ ने कहा कि लोगों को एप केवल तभी डाउनलोड करना चाहिए अगर आप अपनी निजी जानकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में चाहते हैं.
टिकटॉक की अमेरिका में अच्छी-खासी मौजूदगी है. इसने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.