वाशिंगटनः अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने बाइडन प्रशासन से एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की खेप तत्काल भारत को भेजे जाने का अनुरोध किया. सांसद टॉम मालिनोव्स्की ने ऑक्सीजन उत्पादन एवं भंडारण उपकरण के साथ ही वेंटिलेटर भारत भेजे जाने के लिए रक्षा विभाग समेत अमेरिका के हरसंभव संसाधनों को सक्रिय करने की भी सरकार से अपील की.
सांसद ने कहा कि मैंने अमेरिका के पास उपलब्ध (जिसका अमेरिका उपयोग नहीं करेगा) डब्ल्यूएचओ द्वारा मंजूर एस्ट्राजेनेका टीके को तत्काल भारत एवं अन्य देशों को भेजे जाने का आह्वान किया.
पढ़ेंः कोरोना के हल्के संक्रमण में सीटी स्कैन से नुकसान, एम्स प्रमुख ने दी चेतावनी
भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है. यहां बीते कुछ दिनों से रोजाना तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन, बिस्तरों की काफी कमी है.