ETV Bharat / international

अमेरिकी सांसद ने भारतीय सीमा पर चीन की अक्रामकता की निंदा की - चीन की अक्रामक गतिविधियों की निंदा

अमेरिका के एक शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सांसद ने भारत की सीमा पर चीन की अक्रामक गतिविधियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि चीन सरकार से कड़ाई से अपील करता हूं कि वह तनाव बढ़ाने वाले राह को छोड़ भारत के साथ अपने सीमा विवाद से जुड़े सवालों को कूटनीति के तहत हल करे.

सांसद राजा कृष्णमूर्ति
सांसद राजा कृष्णमूर्ति
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:05 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सांसद ने भारत की सीमा पर चीन की हालिया अक्रामक गतिविधियों की निंदा की. उन्होंने निंदा करते हुए चीन से अपील की कि वह तनाव बढ़ाने वाली 'धृष्टता की राह' को छोड़ कूटनीति को अपनाए.

सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने एक बयान में सोमवार को कहा कि 'मैं चीन की सरकार द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालिया खतरनाक आक्रामक गतिविधि और बेवजह जीवन को हुई क्षति से बेहद चिंतित हूं'. चीन सरकार को अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार पड़ोसियों के साथ विवादों से निपटने के दौरान उकसावे और धौंस के रास्ते का इस्तेमाल बंद करना चाहिए.

पिछले सप्ताह गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. दोनों ही देशों के बीच सीमा को लेकर जारी गतिरोध के बीच पिछले करीब पांच दशकों में इस बड़ी हिंसक झड़प ने स्थिति को और भी संवेदनशील बना दिया.

पढ़ें- अमेरिका : संग्रहालय ने की पूर्व राष्ट्रपति रूजवेल्ट की नस्लीय प्रतिमा हटाने की मांग

इलियोनिस से डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा कि मैं चीन सरकार से कड़ाई से अपील करता हूं कि वह तनाव बढ़ाने वाले राह को छोड़ भारत के साथ अपने सीमा विवाद से जुड़े सवालों को कूटनीति के तहत हल करे.

भारत ने सोमवार को चीन द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर हमले को 'पूर्वनियोजित' हमला बताया और मांग की है कि चीन तत्काल पूर्वी लद्दाख के सभी जगह से अपनी सेना हटाए.

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सांसद ने भारत की सीमा पर चीन की हालिया अक्रामक गतिविधियों की निंदा की. उन्होंने निंदा करते हुए चीन से अपील की कि वह तनाव बढ़ाने वाली 'धृष्टता की राह' को छोड़ कूटनीति को अपनाए.

सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने एक बयान में सोमवार को कहा कि 'मैं चीन की सरकार द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालिया खतरनाक आक्रामक गतिविधि और बेवजह जीवन को हुई क्षति से बेहद चिंतित हूं'. चीन सरकार को अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार पड़ोसियों के साथ विवादों से निपटने के दौरान उकसावे और धौंस के रास्ते का इस्तेमाल बंद करना चाहिए.

पिछले सप्ताह गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. दोनों ही देशों के बीच सीमा को लेकर जारी गतिरोध के बीच पिछले करीब पांच दशकों में इस बड़ी हिंसक झड़प ने स्थिति को और भी संवेदनशील बना दिया.

पढ़ें- अमेरिका : संग्रहालय ने की पूर्व राष्ट्रपति रूजवेल्ट की नस्लीय प्रतिमा हटाने की मांग

इलियोनिस से डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा कि मैं चीन सरकार से कड़ाई से अपील करता हूं कि वह तनाव बढ़ाने वाले राह को छोड़ भारत के साथ अपने सीमा विवाद से जुड़े सवालों को कूटनीति के तहत हल करे.

भारत ने सोमवार को चीन द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर हमले को 'पूर्वनियोजित' हमला बताया और मांग की है कि चीन तत्काल पूर्वी लद्दाख के सभी जगह से अपनी सेना हटाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.