ETV Bharat / international

अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप यूएसआईबीसी के अध्यक्ष बने

वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप (Senior US diplomat Atul Keshap) अध्यक्ष के रूप में 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' (यूएसआईबीसी) का नेतृत्व करेंगे. इसकी मूल संस्था 'यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स' ने मंगलवार को यह घोषणा की.

US diplomat Atul Keshap appointed as USIBC President
अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप यूएसआईबीसी के अध्यक्ष बने
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:02 AM IST

वाशिंगटन: वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप अध्यक्ष के रूप में 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' (यूएसआईबीसी) का (Atul Keshap appointed as USIBC President) नेतृत्व करेंगे. इसकी मूल संस्था 'यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स' ने मंगलवार को यह घोषणा की. केशप ने हाल तक नयी दिल्ली में देश के वरिष्ठ राजनयिक के रूप में जिम्मेदारी निभायी थी.

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय प्रभाग के प्रमुख मायरोन ब्रिलियंट ने कहा, 'हम यूएसआईबीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में राजदूत केशप को पाकर खुश हैं. उनकी गहन विशेषज्ञता और गहरा वैश्विक नेटवर्क संगठन को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 10 की मौत, 40 घायल

केशप ने 28 वर्षों तक अमेरिकी विदेश सेवा में कार्यकाल के दौरान कई वरिष्ठ सरकारी पदों पर कार्य किया. उन्होंने निशा देसाई बिस्वाल की जगह ली है.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप अध्यक्ष के रूप में 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' (यूएसआईबीसी) का (Atul Keshap appointed as USIBC President) नेतृत्व करेंगे. इसकी मूल संस्था 'यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स' ने मंगलवार को यह घोषणा की. केशप ने हाल तक नयी दिल्ली में देश के वरिष्ठ राजनयिक के रूप में जिम्मेदारी निभायी थी.

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय प्रभाग के प्रमुख मायरोन ब्रिलियंट ने कहा, 'हम यूएसआईबीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में राजदूत केशप को पाकर खुश हैं. उनकी गहन विशेषज्ञता और गहरा वैश्विक नेटवर्क संगठन को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 10 की मौत, 40 घायल

केशप ने 28 वर्षों तक अमेरिकी विदेश सेवा में कार्यकाल के दौरान कई वरिष्ठ सरकारी पदों पर कार्य किया. उन्होंने निशा देसाई बिस्वाल की जगह ली है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.