ETV Bharat / international

अमेरिकी तटरक्षक बल ने लापता नौका की तलाश निलंबित की, बहामास से हुई थी रवाना - बहामास लापता नौका

अमेरिकी तटरक्षक बल ने शुक्रवार को लापता हुई नौका की तलाश को निलंबित कर दिया है. नौका सोमवार को बहामास से रवाना हुई थी, उस पर 20 लोग सवार थे.

US Coast Guard suspends search for missing boat, leaves for Bahamas
अमेरिकी तटरक्षक बल ने लापता नौका की तलाश निलंबित की, बहामास से हुई थी रवाना
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:08 PM IST

बहामास : बहामास से इस हफ्ते की शुरुआत में रवाना हुई नौका की तलाश अमेरिकी तटरक्षक बल ने शुक्रवार को निलंबित कर दी.

लापता हुई नौका पर 20 लोग सवार थे तथा इसे तीन दिन पहले फ्लोरिडा पहुंचना था.

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि बल के कर्मियों समेत अन्य ने करीब 84 घंटे तक और 44,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में इस नौका की तलाश की.

हालांकि शुक्रवार दोपहर में यह तलाश रोक दी गई.अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि नौका पर कौन लोग सवार थे.

पढ़ें : दक्षिणी सूडान में बाढ़ से प्रभावित लोग भयावह जीवन जीने को मजबूर

नौका सोमवार को बहामास से रवाना हुई थी तथा इसे मंगलवार को फ्लोरिडा के लेक वर्थ पहुंचना था. नौका के नहीं पहुंचने पर तटरक्षक बल तथा बहामास के अधिकारियों ने इसकी तलाश शुरू की थी.

(पीटीआई-भाषा)

बहामास : बहामास से इस हफ्ते की शुरुआत में रवाना हुई नौका की तलाश अमेरिकी तटरक्षक बल ने शुक्रवार को निलंबित कर दी.

लापता हुई नौका पर 20 लोग सवार थे तथा इसे तीन दिन पहले फ्लोरिडा पहुंचना था.

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि बल के कर्मियों समेत अन्य ने करीब 84 घंटे तक और 44,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में इस नौका की तलाश की.

हालांकि शुक्रवार दोपहर में यह तलाश रोक दी गई.अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि नौका पर कौन लोग सवार थे.

पढ़ें : दक्षिणी सूडान में बाढ़ से प्रभावित लोग भयावह जीवन जीने को मजबूर

नौका सोमवार को बहामास से रवाना हुई थी तथा इसे मंगलवार को फ्लोरिडा के लेक वर्थ पहुंचना था. नौका के नहीं पहुंचने पर तटरक्षक बल तथा बहामास के अधिकारियों ने इसकी तलाश शुरू की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.