ETV Bharat / international

आईएस की 1500 महिलाओं को सीरिया से अमेरिकी सेना ने भेजा इराक

अल-होल शिविर में आईएस के हजारों लड़ाके और महिलाएं ठहरे हुए हैं, जो पहले आईएस के कब्जे में रहे पूर्वी सीरिया से भाग रहे थे. इनमें से अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेज दिया है. जानें विस्तार से...

आईएस की 1500 महिलाओं को सीरिया से अमेरिकी सेना ने भेजा इराक
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:54 AM IST

दमिश्क : तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया में नौ अक्टूबर को हमला करने के बाद यहां स्थित अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेज दिया है.

दरअसल यह जानकारी स्थानीय सरकारी न्यूज एजेंसी ने दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्द लड़ाकों पर तुर्की के हमलों के साथ ही अमेरिकी सैनिक उत्तरी सीरिया से लौट रहे हैं, वहीं वे अब तक पूर्वोत्तरी प्रांत हसकाह में स्थित अल-होल शिविर से लगभग 1,500 महिलाओं को इराक ले गए हैं.

दरअसल अल-होल शिविर में आईएस के हजारों लड़ाके और महिलाएं ठहरे हुए हैं, जो पहले आईएस के कब्जे में रहे पूर्वी सीरिया से भाग रहे थे.

इसे भी पढे़ं- सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार वाला कोई क्षेत्र नहीं: अमेरिका

इस शिविर को कुर्दो की अगुआई में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस चला रहे हैं, जिन्होंने पूर्वी सीरिया में अमेरिका की अगुआई वाले गठबंधन से आईएस को कड़ी टक्कर दी.

हालांकि तुर्की ने जबसे कुर्द बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, अमेरिका ने तबसे अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है और उसके सैनिक इराक से जाने लगे हैं. तुर्की इन लड़ाकों को आतंकवादी और अलगाववादी मानता है.

दमिश्क : तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया में नौ अक्टूबर को हमला करने के बाद यहां स्थित अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेज दिया है.

दरअसल यह जानकारी स्थानीय सरकारी न्यूज एजेंसी ने दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्द लड़ाकों पर तुर्की के हमलों के साथ ही अमेरिकी सैनिक उत्तरी सीरिया से लौट रहे हैं, वहीं वे अब तक पूर्वोत्तरी प्रांत हसकाह में स्थित अल-होल शिविर से लगभग 1,500 महिलाओं को इराक ले गए हैं.

दरअसल अल-होल शिविर में आईएस के हजारों लड़ाके और महिलाएं ठहरे हुए हैं, जो पहले आईएस के कब्जे में रहे पूर्वी सीरिया से भाग रहे थे.

इसे भी पढे़ं- सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार वाला कोई क्षेत्र नहीं: अमेरिका

इस शिविर को कुर्दो की अगुआई में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस चला रहे हैं, जिन्होंने पूर्वी सीरिया में अमेरिका की अगुआई वाले गठबंधन से आईएस को कड़ी टक्कर दी.

हालांकि तुर्की ने जबसे कुर्द बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, अमेरिका ने तबसे अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है और उसके सैनिक इराक से जाने लगे हैं. तुर्की इन लड़ाकों को आतंकवादी और अलगाववादी मानता है.

Intro:Body:

अमेरिकी सेना ने आईएस की 1500 महिलाओं को सीरिया से इराक भेजा



दमिश्क, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया में नौ अक्टूबर को हमला करने के बाद यहां स्थित अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेज दिया है। सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, कुर्द लड़ाकों पर तुर्की के हमलों के साथ ही अमेरिकी सैनिक उत्तरी सीरिया से जैसे लौट रहे हैं, वहीं वे अब तक पूर्वोत्तरी प्रांत हसकाह में स्थित अल-होल शिविर से लगभग 1,500 महिलाओं को इराक ले गए हैं।



अल-होल शिविर में आईएस के हजारों लड़ाके और महिलाएं ठहरे हुए हैं जो पहले आईएस के कब्जे में रहे पूर्वी सीरिया से भाग रहे थे।



इस शिविर को कुर्दो की अगुआई में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस चला रहे हैं, जिन्होंने पूर्वी सीरिया में अमेरिका की अगुआई वाले गठबंधन से आईएस को कड़ी टक्कर दी।



हालांकि तुर्की ने जबसे कुर्द बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, अमेरिका ने तबसे अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है और उसके सैनिक इराक जाने लगे हैं। तुर्की इन लड़ाकों को आतंकवादी और अलगाववादी मानता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.