वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हजारों सैनिकों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ होने वाला उद्घाटन समारोह दुनिया को एक स्पष्ट संकेत देगा कि अमेरिका फिर अपने रंग में लौट रहा है.
बाइडेन ने शुक्रवार को एक वर्चुअल स्वागत समारोह में कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए गरिमा, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है.
उन्होंने कहा कि उनकी टीम कानून प्रवर्तन अधिाकरियों के साथ मिलकर काम कर रही है.
पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद भवन 'कैपिटल बिल्डिंग' में हिंसा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए बाइडेन ने कहा, 'इस राष्ट्रपति ने जो किया है वह अमेरिका पर एक दाग की तरह है.'
जो बाइडेन 20 जनवरी बुधवार को दोपहर को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे.