न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमालिया को बेचे जाने वाले उन उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका इस्तेमाल अल-शबाब आतंकी संगठन द्वारा किये जा रहे हमलों में प्रयोग होने वाले आईईडी विस्फोटक में होता है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को पारित प्रस्ताव में सोमालियाई सरकार से यह भी आग्रह किया कि आतंकी संगठन के अवैध वित्त पोषण पर भी लगाम लगाई जाए.
संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक आकलन के अनुसार पिछले साल अल-शबाब को दो करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की अवैध सहायता मिली.
पढ़ें-यूएन प्रमुख से मिले राजदूत तिरुमूर्ति, परिचय दस्तावेज सौंपे
मतदान में रूस और चीन शामिल नहीं
प्रस्ताव 13-0 से पारित हुआ और इस पर हुए मतदान में रूस और चीन ने भाग नहीं लिया. प्रस्ताव के तहत सोमालिया की नेशनल सिक्योरिटी फोर्स और सुरक्षा क्षेत्र के विकास के लिए बेचे या आपूर्ति किये जाने वाले किसी भी प्रकार के सैन्य हथियार या उपकरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अल-कायदा से जुड़ा आतंकी संगठन अल-शबाब, अफ्रीका में सबसे सक्रिय और मजबूत समूह है और दक्षिणी तथा मध्य अफ्रीका के कुछ हिस्सों पर इसका नियंत्रण है.