ETV Bharat / international

यूनिसेफ की पहल : विमान कंपनियां कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को देंगी प्राथमिकता

यूनिसेफ ने कहा है कि महामारी से निपटने की दिशा में विमान कंपनियां कोरोना वायरस के टीके, दवा तथा अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति को प्राथमिकता देंगी.

कोविड-19 के टीके की आपूर्ति
कोविड-19 के टीके की आपूर्ति
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:57 PM IST

वॉशिगंटन : संयुक्त राष्ट्र की बाल कल्याण एजेंसी ने मंगलवार को एक पहल की शुरुआत की, जिसके तहत महामारी से निपटने की दिशा में विमान कंपनियां कोरोना वायरस के टीके, दवा तथा अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति को प्राथमिकता देंगी. यूनिसेफ ने कहा है कि महामारी से निपटने की सामग्री की आपूर्ति को प्राथमिकता देने की पहल में 15 से ज्यादा विमान कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

यूनिसेफ की आपूर्ति इकाई की निदेशक एटलेवा कादिली ने कहा जीवन रक्षक टीकों की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी विशाल मात्रा को देखते हुए इसके लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था समेत अन्य उपाय करने की जरूरत होगी. यूनिसेफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स पहल के समर्थन से दुनिया के करोड़ों गरीब लोगों तक कोरोना वायरस के टीके की आपूर्ति के लिए उसकी ह्यूमनिटेरियन एयरफ्रेट कवायद से 100 से ज्यादा देशों में हवाई मार्गों पर विमान उड़ान भरेंगे.

पढ़ें : गरीब देशों में युद्ध, अस्थिरता है टीकाकरण कार्यक्रम के लिए चुनौतियां : यूनिसेफ


यूनिसेफ ने कहा कि कोवैक्स पहल के पहले चरण के तहत इस साल की पहली छमाही में 145 देशों को औसत आबादी के तीन प्रतिशत हिस्से के लिए टीका मुहैया कराए जाएंगे. कोविड-19 से निपटने संबंधी सामग्री को भेजने में प्राथमिकता देने के लिए यूनिसेफ ने कहा है कि विमान कंपनियां तापमान नियंत्रित व्यवस्था और सुरक्षा उपाय भी करेंगी. एयर ब्रिज कार्गो, एयर फ्रांस-केएलएम, एस्ट्रल एविएशन, ब्रसेल्स एयरलाइन्स, कारगुलक्स, कैथी पैसिफिक, एमिरेट्स स्कायकार्गो, इथोपियन एयरलाइंस, इत्तिहाद एयरवेज, आईएजी कार्गो, लुफ्तांसा कार्गो, कोरियन एयर, कतर एयरवेज, सउदिया, सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस ने समझौते पर दस्तखत किए हैं.

वॉशिगंटन : संयुक्त राष्ट्र की बाल कल्याण एजेंसी ने मंगलवार को एक पहल की शुरुआत की, जिसके तहत महामारी से निपटने की दिशा में विमान कंपनियां कोरोना वायरस के टीके, दवा तथा अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति को प्राथमिकता देंगी. यूनिसेफ ने कहा है कि महामारी से निपटने की सामग्री की आपूर्ति को प्राथमिकता देने की पहल में 15 से ज्यादा विमान कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

यूनिसेफ की आपूर्ति इकाई की निदेशक एटलेवा कादिली ने कहा जीवन रक्षक टीकों की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी विशाल मात्रा को देखते हुए इसके लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था समेत अन्य उपाय करने की जरूरत होगी. यूनिसेफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स पहल के समर्थन से दुनिया के करोड़ों गरीब लोगों तक कोरोना वायरस के टीके की आपूर्ति के लिए उसकी ह्यूमनिटेरियन एयरफ्रेट कवायद से 100 से ज्यादा देशों में हवाई मार्गों पर विमान उड़ान भरेंगे.

पढ़ें : गरीब देशों में युद्ध, अस्थिरता है टीकाकरण कार्यक्रम के लिए चुनौतियां : यूनिसेफ


यूनिसेफ ने कहा कि कोवैक्स पहल के पहले चरण के तहत इस साल की पहली छमाही में 145 देशों को औसत आबादी के तीन प्रतिशत हिस्से के लिए टीका मुहैया कराए जाएंगे. कोविड-19 से निपटने संबंधी सामग्री को भेजने में प्राथमिकता देने के लिए यूनिसेफ ने कहा है कि विमान कंपनियां तापमान नियंत्रित व्यवस्था और सुरक्षा उपाय भी करेंगी. एयर ब्रिज कार्गो, एयर फ्रांस-केएलएम, एस्ट्रल एविएशन, ब्रसेल्स एयरलाइन्स, कारगुलक्स, कैथी पैसिफिक, एमिरेट्स स्कायकार्गो, इथोपियन एयरलाइंस, इत्तिहाद एयरवेज, आईएजी कार्गो, लुफ्तांसा कार्गो, कोरियन एयर, कतर एयरवेज, सउदिया, सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस ने समझौते पर दस्तखत किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.