वॉशिंगटन : चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब वैश्विक महामारी बन चुका है. हालांकि, चीन में इसके संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी के बीच आज वहां घरेलू संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन दुनियाभर के अन्य देशों में इसका प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ रहा है.
अमेरिका में बुधवार को दो सांसद इस वायरस से संक्रमित पाए गए. अमेरिका में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 का आंकड़ा पार कर गई है जबकि 10 हजार लोग इससे संक्रमित हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के फ्लोरिडा से कांग्रेस सदस्य मारियो डियाज बलार्ट पहले अमेरिकी सांसद हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. बलार्ट के कार्यालय ने बताया कि सांसद को शनिवार को बुखार और सिर दर्द की शिकायत हुई थी और बुधवार को उन्हें बताया गया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एवं सांसद बेन मैक्एडम ने बताया कि उन्हें भी शनिवार को जुकाम जैसे लक्षणों की शिकायत महसूस हुई थी और अब उनके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी थी.
ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस पर बोले ट्रंप, 'चीनी वायरस का हमेशा गंभीरता से इलाज किया है'
अमेरिकी सीनेट ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट में अमेरिकी कर्मियों की मदद करने के लिए 100 अरब डॉलर के आपदा पैकेज को आसानी से मंजूरी दे दी. प्रतिनिधि सभा से इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह लागू हो जाएगा.
गौरतलब है कि किसी भी अमेरिकी सांसद के कोरोना वायरस से ग्रस्त होने का यह पहला मामला है. बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना वायरस का टेस्ट करा चुके हैं, जोकि नेगेटिव आया था.