ETV Bharat / international

फ्लोरिडा में ढही इमारत के मलबे से मिले दो और शव, मृतक संख्या बढ़कर हुई 22

फ्लोरिडा के समुद्र किनारे बसे सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत के ढहने के बाद से ही राहत कार्य जारी है. मलबे से शुक्रवार को दो और शव मिलने के बाद हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. वहीं, 128 लोग अब भी लापता हैं.

फ्लोरिडा में ढही इमारत
फ्लोरिडा में ढही इमारत
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:18 AM IST

सर्फसाइड (अमेरिका) : साउथ फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत (Building collapsed on June 24 in South Florida) के मलबे से दो और शव मिलने (Two more bodies found from the rubble) के बाद हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

मियामी-डेड काउंटी (Miami Dade County) की मेयर डेनिएला लेविन कावा (Mayor Daniela Levin Cava) ने बताया कि बचावकर्ताओं को मलबे से शुक्रवार को दो और शव मिले, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 128 लोग अब भी लापता (128 people still missing) हैं.

पढ़ें- अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य शासन से जुड़े 22 व्यक्तियों पर नए प्रतिबंध लगाए

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था.

(एपी)

सर्फसाइड (अमेरिका) : साउथ फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत (Building collapsed on June 24 in South Florida) के मलबे से दो और शव मिलने (Two more bodies found from the rubble) के बाद हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

मियामी-डेड काउंटी (Miami Dade County) की मेयर डेनिएला लेविन कावा (Mayor Daniela Levin Cava) ने बताया कि बचावकर्ताओं को मलबे से शुक्रवार को दो और शव मिले, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 128 लोग अब भी लापता (128 people still missing) हैं.

पढ़ें- अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य शासन से जुड़े 22 व्यक्तियों पर नए प्रतिबंध लगाए

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.