ETV Bharat / international

ट्विटर ने दुनियाभर में बंद किए हजारों फर्जी समाचार अकाउंट - fake new accounts closed on twitter

ट्विटर पर चलने वाले हजारों फर्जी समाचार अकाउंट को ट्विटर ने बंद कर दिया है. ये कदम झूठी सूचनाओं के प्रचार को रोकने के लिए उठाया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:22 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:30 AM IST

वाशिंगटन: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने दुनियाभर में ऐसे फर्जी समाचार अकाउंटों को बंद कर दिया है जो झूठी सूचनाएं फैला रहे थे. टि्वटर की सुरक्षा टीम ने कहा कि इस कदम से सऊदी समर्थक अकांउट प्रभावित हुए हैं जो मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात से संचालित हो रहे थे और कतर तथा यमन पर केंद्रित थे. इनमें अनेक अकाउंट चीन के भी हैं जो हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के बीच मतभेद पैदा करने पर केंद्रित थे.

सुरक्षा टीम ने कहा कि इसके अलावा स्पेन और इक्वाडोर से संचालित फर्जी टि्वटर अकाउंटों को भी बंद कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने फेसबुक ने भी पश्चिम एशिया तथा हांगकांग पर केंद्रित मिस्र और सऊदी अरब से संचालित अकाउंटों को बंद कर दिया था.

टि्वटर ने ऐसे 273 अकाउंटों को हटा दिया जो सऊदी अरब के प्रतिद्वंद्वियों कतर और ईरान तथा अन्य देशों के बारे में गलत सूचना फैला रहे थे और सऊदी सरकार का समर्थन कर रहे थे. ये अकाउंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मिस्र में आधारित प्रौद्योगिकी कंपनी डॉटडेव द्वारा संचालित और प्रबंधित थे. डॉटडेव ने टिप्पणी के आग्रह पर कोई जवाब नहीं दिया.

सऊदी अरब ने यूएई, बहरीन और मिस्र के साथ मिलकर जून 2017 से कतर का यह कहकर आर्थिक बहिष्कार कर रखा है कि वह ईरान से करीबी संबंध रखने वाले चरमपंथी समूहों से संबंध रखता है. टि्वटर ने इसके साथ ही सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट एडवाइजर सऊद अल काहतनी का टि्वटर अकाउंट भी बंद कर दिया.

पढ़ें: नॉर्दन जोनल काउंसिल मीटिंग: राज्यों में पानी बंटवारे और GST घाटे पर हुई चर्चा

इसने एक पृथक समूह के 4,258 अकाउंटों को भी बंद कर दिया जो यूएई से संचालित हो रहे थे और संदेशों के जरिए कतर तथा यमन को निशाना बना रहे थे. टि्वटर ने एक बयान में कहा कि ये अकाउंट क्षेत्रीय मुद्दों पर ट्वीट कर अकसर झूठी सूचना फैलाते थे.

इसने चीन आधारित 4,302 अकाउंटों को भी बंद कर दिया जो हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले अगस्त महीने में भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने चीन से संचालित दो लाख से अधिक फर्जी अकाउंटों की पहचान की थी जो हांगकांग में जनता के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. फेसबुक और ट्विटर दोनों ही चीन में प्रतिबंधित हैं. ट्विटर ने इक्वाडोर से संचालित 1,019 अकाउंटों को भी बंद कर दिया.

वाशिंगटन: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने दुनियाभर में ऐसे फर्जी समाचार अकाउंटों को बंद कर दिया है जो झूठी सूचनाएं फैला रहे थे. टि्वटर की सुरक्षा टीम ने कहा कि इस कदम से सऊदी समर्थक अकांउट प्रभावित हुए हैं जो मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात से संचालित हो रहे थे और कतर तथा यमन पर केंद्रित थे. इनमें अनेक अकाउंट चीन के भी हैं जो हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के बीच मतभेद पैदा करने पर केंद्रित थे.

सुरक्षा टीम ने कहा कि इसके अलावा स्पेन और इक्वाडोर से संचालित फर्जी टि्वटर अकाउंटों को भी बंद कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने फेसबुक ने भी पश्चिम एशिया तथा हांगकांग पर केंद्रित मिस्र और सऊदी अरब से संचालित अकाउंटों को बंद कर दिया था.

टि्वटर ने ऐसे 273 अकाउंटों को हटा दिया जो सऊदी अरब के प्रतिद्वंद्वियों कतर और ईरान तथा अन्य देशों के बारे में गलत सूचना फैला रहे थे और सऊदी सरकार का समर्थन कर रहे थे. ये अकाउंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मिस्र में आधारित प्रौद्योगिकी कंपनी डॉटडेव द्वारा संचालित और प्रबंधित थे. डॉटडेव ने टिप्पणी के आग्रह पर कोई जवाब नहीं दिया.

सऊदी अरब ने यूएई, बहरीन और मिस्र के साथ मिलकर जून 2017 से कतर का यह कहकर आर्थिक बहिष्कार कर रखा है कि वह ईरान से करीबी संबंध रखने वाले चरमपंथी समूहों से संबंध रखता है. टि्वटर ने इसके साथ ही सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट एडवाइजर सऊद अल काहतनी का टि्वटर अकाउंट भी बंद कर दिया.

पढ़ें: नॉर्दन जोनल काउंसिल मीटिंग: राज्यों में पानी बंटवारे और GST घाटे पर हुई चर्चा

इसने एक पृथक समूह के 4,258 अकाउंटों को भी बंद कर दिया जो यूएई से संचालित हो रहे थे और संदेशों के जरिए कतर तथा यमन को निशाना बना रहे थे. टि्वटर ने एक बयान में कहा कि ये अकाउंट क्षेत्रीय मुद्दों पर ट्वीट कर अकसर झूठी सूचना फैलाते थे.

इसने चीन आधारित 4,302 अकाउंटों को भी बंद कर दिया जो हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले अगस्त महीने में भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने चीन से संचालित दो लाख से अधिक फर्जी अकाउंटों की पहचान की थी जो हांगकांग में जनता के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. फेसबुक और ट्विटर दोनों ही चीन में प्रतिबंधित हैं. ट्विटर ने इक्वाडोर से संचालित 1,019 अकाउंटों को भी बंद कर दिया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.